पटना: बिहार के प्रवासी मजदूरों को लेकर सियासत शुरू है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने अरविंद केजरीवाल के रवैये और प्रशांत किशोर के ट्वीट पर लेकर निशाना साधते हुए उसे शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. बता दें अरविंद केजरीवाल के रवैये को लेकर बीजेपी भी हमलावर है. वहीं अब सहयोगी जेडीयू ने भी हमला शुरू कर दिया है और प्रशांत किशोर भी निशाने पर हैं.
अरविंद केजरीवाल का रवैया शर्मनाक
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी राज्य सरकारों को आग्रह किया था कि बिहार के लोग जहां भी हैं खाने और रहने में जो भी खर्चा होगा, बिहार सरकार वहन करेगी. उसके बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का गैर जिम्मेदाराना रवैया शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़ें:चिराग ने PM केयर फंड में दी 2 माह की सैलरी, फंसे लोगों के लिए CM नीतीश को लिखा पत्र
पीके का ट्वीट हताशा का परिचायक
राजीव रंजन ने कहा कि उससे भी शर्मनाक तो प्रशांत किशोर का ट्वीट है. नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन का सबसे बेहतर मॉडल देश को दिया है. ऐसे में प्रशांत किशोर का ट्वीट हताशा का परिचायक है. इस तरह के ट्वीट से उन्हें बचना चाहिए था.