पटना: सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बिहार सरकार को जातीय गणना को लेकर घेरा. उन्होंने कहा कि जब सरकार की नींव हिलती है तो जातीय गणना प्रारंभ हो जाती है. राजनीति शुरू हो जाती है. उन्होंने कहा कि इसीका परिणाम है कि राज्य में जिन लोगों के लिए जातीय गणना कराई जा रही है वो बदहाली के कारण राज्य छोड़कर चले गए. सरकार को इसका उत्तर तो देना होगा.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'जातीय गणना रोकने की कोशिश कर रहा PMO'- राजद सांसद ने इन तर्कों के साथ लगाये आरोप
"बिहार के दोनों भाई पिछले 30 सालों से चर्चा कर रहे हैं पर 4 करोड़ बिहार के लोग बदहाली के कारण राज्य छोड़कर चले गए, इसकी चर्चा कौन करेगा. कहीं फिर से जनता को धोखा देने की तैयारी तो नहीं चल रही है."- राजीव प्रताप रूडी, सांसद, भाजपा
नीतीश कुमार की अब उम्र हो गयी: छपरा लोकसभा सीट को वर्तमान में हॉट सीट माना जा रहा है, इस सवाल के जवाब में राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि वो वहां पर भारतीय जनता पार्टी का बहुत साधारण कार्यकर्ता है. राजीव प्रताप रूडी से जब यह पूछा गया कि किससे आपका मुकाबला होने वाला है तो उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों का प्रत्याशी मैं ही तय करूंगा क्या. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अब उम्र हो गयी है.
पटना में एयरपोर्ट की जरूरतः पटना एयरपोर्ट के सवाल पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई जहाज से हैदराबाद गए थे, वहां के एयरपोर्ट को देखे होंगे. एक बार मुंबई हवाई अड्डे को भी मुख्यमंत्री देख लें क्योंकि बिहार को एक अच्छे हवाई अड्डा की जरूरत है. ताकि, बिहार के बच्चे यहां से सीधे विदेश जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तो वैसे बिहार से बाहर बहुत कम जाते हैं, लेकिन इस बार बाहर जाए देखें कि देश कैसे आगे बढ़ रहा है, हवाई अड्डा कैसा बन रहा है.