ETV Bharat / state

राजगीर में अब दहाड़ेंगे बाघ, 480 एकड़ इलाके में बन रही सफारी

राजगीर में जू सफारी का काम अंतिम चरण में है. यहां जानवरों के अनुसार पांच अलग-अलग सफारी बनायी गयी हैं. इनमें शाकाहारी जानवरों के लिए सफारी, भालू सफारी, चीता, बाघ और शेर सफारी शामिल हैं

पटना
पटना
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 1:09 AM IST

पटना: बिहार के पर्यटन क्षेत्रों में से एक नालंदा जिले के राजगीर में अब जल्द ही पर्यटक खुले में घूमते शेर, भालू, बाघ और चीता सहित अन्य जानवरों को बंद गाड़ी में बैठकर देख सकेंगे. राजगीर के स्वर्णगिरि और वैभवगिरि पर्वत के बीच 480 एकड़ भूमि पर जू सफारी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.

संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह सफारी इस साल अगस्त में बनकर तैयार हो जाएगी. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यहां जानवरों के अनुसार पांच अलग-अलग सफारी बनाई जा रही है, जिसमें शाकाहारी जानवरों के लिए सफारी, भालू सफारी, चीता, बाघ और शेर सफारी शामिल हैं.

करीब 30 हेक्टेयर इलाके में बन रही है जू सफारी
सफारी के लिए गाड़ियां मंगवाई जा रही हैं. सूत्रों का कहना है कि शाकाहारी जानवरों की सफारी करीब 30 हेक्टेयर इलाके में बन रही है. इसमें मृग, चीतल, हिरण व सांभर सहित अन्य शाकाहारी जानवरों को रखा जाएगा.

पटना
जू सफारी

नीतीश ने किया था जू सफारी का निरीक्षण
बता दें कि पिछले वर्ष नवंबर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में निर्माणाधीन जू सफारी का निरीक्षण किया था. उन्होंने अधिकारियों को अगस्त 2020 तक जू सफारी दर्शकों के लिए शुरू करने का आदेश दिया था. इसके बाद इसके निर्माण कार्य में गति आई है.

पटना
निर्देश देते सीएम नीतीश कुमार

अगस्त से खुले में घूमते देख सकेंगे शेर और भालू
अधिकारी भी अब दावा कर रहे हैं कि इस साल अगस्त तक सफारी पर्यटकों के लिए प्रारंभ हो जाएगी. अधिकारी ने बताया कि राजगीर में निर्माणाधीन जू सफारी के पांच हिस्से होंगे. इसमें हिरण, भालु, तेंदुआ, बाघ और शेर को रखा जाएगा.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान जानवरों के नाइट शेल्टर और फीडिंग रूम के साथ-साथ जानवरों के इनक्लोजर को भी देखा था. जू सफारी में जानवर खुले क्षेत्र में रहेंगे और दर्शक बंद गाड़ी में बैठ कर जानवरों को देखेंगे. जू सफारी में जानवरों को डबल प्रोटेक्शन में रखा जाएगा.

पटना
निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार

क्या कहते हैं अधिकारी
अधिकारी ने बताया कि भालू सफारी करीब 20 हेक्टेयर इलाके में बन रही है, जहां यहां नर और मादा भालुओं को देखा जा सकेगा. चीता सफारी करीब 20 हेक्टेयर इलाके में बन रही है. टाइगर सफारी में अधिकतम दो बाघ-दो बाघिन सहित लयन सफारी में दो शेर और दो शेरनी रखे जाएंगे.

पटना
राजगीर स्थित पर्यटन स्थल

प्रत्येक सफारी में जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था
कहा जा रहा है कि यहां आने वाले जंगल में शेर, बाघ, तेंदुआ, हिरण और भालू कैसे व्यवहार करते हैं? कैसे खाना खाते हैं, को समझ सकेंगे. 67 हेक्टेयर भूमि पर जानवरों का अस्पताल, पार्किंग, कैफेटेरिया, रेस्टोरेंट, बटरलाई पार्क, फरेस्ट एरिया व अन्य सुविधा होगी. विभाग के सूत्रों का कहना है कि प्रत्येक सफारी में जानवरों को पानी पीने के लिए प्राकृतिक डिजाइन के तालाब बनाए गए हैं.

पटना: बिहार के पर्यटन क्षेत्रों में से एक नालंदा जिले के राजगीर में अब जल्द ही पर्यटक खुले में घूमते शेर, भालू, बाघ और चीता सहित अन्य जानवरों को बंद गाड़ी में बैठकर देख सकेंगे. राजगीर के स्वर्णगिरि और वैभवगिरि पर्वत के बीच 480 एकड़ भूमि पर जू सफारी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.

संभावना व्यक्त की जा रही है कि यह सफारी इस साल अगस्त में बनकर तैयार हो जाएगी. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यहां जानवरों के अनुसार पांच अलग-अलग सफारी बनाई जा रही है, जिसमें शाकाहारी जानवरों के लिए सफारी, भालू सफारी, चीता, बाघ और शेर सफारी शामिल हैं.

करीब 30 हेक्टेयर इलाके में बन रही है जू सफारी
सफारी के लिए गाड़ियां मंगवाई जा रही हैं. सूत्रों का कहना है कि शाकाहारी जानवरों की सफारी करीब 30 हेक्टेयर इलाके में बन रही है. इसमें मृग, चीतल, हिरण व सांभर सहित अन्य शाकाहारी जानवरों को रखा जाएगा.

पटना
जू सफारी

नीतीश ने किया था जू सफारी का निरीक्षण
बता दें कि पिछले वर्ष नवंबर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में निर्माणाधीन जू सफारी का निरीक्षण किया था. उन्होंने अधिकारियों को अगस्त 2020 तक जू सफारी दर्शकों के लिए शुरू करने का आदेश दिया था. इसके बाद इसके निर्माण कार्य में गति आई है.

पटना
निर्देश देते सीएम नीतीश कुमार

अगस्त से खुले में घूमते देख सकेंगे शेर और भालू
अधिकारी भी अब दावा कर रहे हैं कि इस साल अगस्त तक सफारी पर्यटकों के लिए प्रारंभ हो जाएगी. अधिकारी ने बताया कि राजगीर में निर्माणाधीन जू सफारी के पांच हिस्से होंगे. इसमें हिरण, भालु, तेंदुआ, बाघ और शेर को रखा जाएगा.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान जानवरों के नाइट शेल्टर और फीडिंग रूम के साथ-साथ जानवरों के इनक्लोजर को भी देखा था. जू सफारी में जानवर खुले क्षेत्र में रहेंगे और दर्शक बंद गाड़ी में बैठ कर जानवरों को देखेंगे. जू सफारी में जानवरों को डबल प्रोटेक्शन में रखा जाएगा.

पटना
निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार

क्या कहते हैं अधिकारी
अधिकारी ने बताया कि भालू सफारी करीब 20 हेक्टेयर इलाके में बन रही है, जहां यहां नर और मादा भालुओं को देखा जा सकेगा. चीता सफारी करीब 20 हेक्टेयर इलाके में बन रही है. टाइगर सफारी में अधिकतम दो बाघ-दो बाघिन सहित लयन सफारी में दो शेर और दो शेरनी रखे जाएंगे.

पटना
राजगीर स्थित पर्यटन स्थल

प्रत्येक सफारी में जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था
कहा जा रहा है कि यहां आने वाले जंगल में शेर, बाघ, तेंदुआ, हिरण और भालू कैसे व्यवहार करते हैं? कैसे खाना खाते हैं, को समझ सकेंगे. 67 हेक्टेयर भूमि पर जानवरों का अस्पताल, पार्किंग, कैफेटेरिया, रेस्टोरेंट, बटरलाई पार्क, फरेस्ट एरिया व अन्य सुविधा होगी. विभाग के सूत्रों का कहना है कि प्रत्येक सफारी में जानवरों को पानी पीने के लिए प्राकृतिक डिजाइन के तालाब बनाए गए हैं.

Intro:Body:

राजगीर में जू सफारी , नीतीश कुमार, जू सफारी, बिहार में शेर, बाघ, . राजगीर के वैभवगिरि पर्वत, बिहार पर्यटन विभाग, बिहार में पर्यटन स्थल, Zoo Safari in Rajgir, Nitish Kumar, Zoo Safari, Lion, Tiger, in Bihar. Vaibhavgiri Mountains of Rajgir, Bihar Tourism Department,  Tourist places in Bihar



राजगीर में अब दहाड़ेंगे बाघ, 480 एकड़ इलाके में बन रही सफारी

rajgir safari being built in 480 acres area of bihar

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.