पटनाः बिहार पुलिस के मध्य निषेध इकाई को बड़ी सफलता मिली है. मध्य निषेध इकाई ने मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र में छापेमारी कर ट्रक सहित भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त (liquor Smuggling In patna) की गई है. इस क्रम में एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. यह शराब तस्कर राजस्थान का रहने वाला है. जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ेंः Liquor Ban in Bihar: शराबबंदी में चौंकाने वाले आंकड़े, अब तक 7 लाख से ज्यादा पियक्कड़-तस्कर गिरफ्तार
राजस्थान का रहने वाला है तस्करः मद्य निषेध इकाई के द्वारा गिरफ्तार शराब तस्कर तेजपाल शर्मा है, जो राजस्व नगर माल्या मगरा गिरजा उदयपुर राजस्थान का रहने वाला है. जिसके पास से एक ट्रक जिसमें 1623 लीटर विदेशी शराब, एक फास्टैग, एक जीपीएस, दो मोबाइल और 8800 नगद बरामद किया गया है दरअसल, लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ बिहार पुलिस की मध्य निषेध इकाई द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में बड़ी सफलता हासिल हुई है.
बिहटा क्षेत्र में छापेमारीः दूसरी ओर बिहार पुलिस के मध्य निषेध इकाई पटना जिला के बिहटा क्षेत्र में छापेमारी की. जहां एक ट्रक सहित भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. इस क्रम में एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया, जो भोजपुर जिले का रहने वाला है. भोजपुर जिले के बड़हरा थाना अंतर्गत नेकनाम टोला का रहने वाला लालू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से एक ट्रक जिसमें है 2660 लीटर विदेशी शराब 17611 जीपीएस दो मोबाइल और एक जैमर बरामद किया गया है.
छपरा में शराब से 73 लोगों की मौतः बता दें कि बिहार में छपरा जहरीली शराब कांड के बाद भी पुलिस तस्करी पर रोक नहीं लगा पा रही है. आए दिन तस्कर बिहार में शराब की सप्लाई कर रहे हैं. छपरा में जहरीली शराब पीने से 73 लोगों की मौत हो गई थी. सारण के मशरक, मढ़ौरा, इसुआपुर और अमनौर प्रखंड में ही ये मौतें हुईं हैं. इस मामले में पुलिस ने 150 से ज्यादा धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.