पटना: 3 दिनों की लगातार बारिश के बाद आज सुबह से पटना समेत कई जगहों पर बारिश बंद हुई. इस बीच लोगों ने बंद हुये आसमानी आफत से कुछ राहत महसूस की. दैनिक सामान खरीदने के लिये लोग अपने घरों से निकले. आज सोमवार के दिन कुछ लोग ऑफिस जाते भी दिखे. हालांकि अभी तक स्थिती पूरी तरह से सामान्य नहीं हुई हैं और पटना के अलग-अलग इलाकों में अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से पटना एयरपोर्ट के रूट पर अभी भी 2 से 3 फीट पानी लगा हुआ है जिससे आने-जाने वालों लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पटना एयरपोर्ट के रास्ते के आसपास का जगह वीआईपी इलाका है. यहां से मुख्यमंत्री आवास, राजभवन पास में ही है. इन सभी जगहों पर भी जलजमाव हुआ है. वहीं नगर निगम पानी निकालने का दावा तो कर रहा है लेकिन सच्चाई ये है कि यहां न तो पानी निकालने का कोई साधन मौजूद है न हीं निगम के कोई अधिकारी या कर्मी यहां दिखाई दे रहे हैं.
अबतक हो चुकी है 29 लोगों की मौत
बता दें कि पूरे राज्य के ज्यादातर इलाकों में पिछले 3 दिनों से हुई बारिश के कारण बाढ़ की भयंकर स्थिति उत्पन्न हो गई है. सरकारी आंकड़ो के मुताबिक अबतक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ और बारिश के कारण 29 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं लगातार हुई बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त है. इस बीच राहत और बचाव दल की तरफ से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये बचाव कार्य भी किये गये. हालांकि अब बारिश रुकने के बाद से बेहतर स्थिति की उम्मीद है.