पटना: राजधानी पटना सहित कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. तेज हवाओं और बिजली के साथ शुरू हुई बारिश ने बिहार वासियों को फिलहाल गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा था कि 1 जून तक लगातार तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
बता दें कि मौसम विभाग ने बिहार के लिये अलर्ट जारी कर कहा था कि बिहार के पटना, वैशाली और सारण जिले के कुछ भागों में अगले 1 से 2 घंटे में व्रजपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही 45 से 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और आंधी के चलने की संभावना भी जताई थी. बिहार में पिछले 2 दिनों से तापमान में गिरावट आई है.
1 जून तक तापमान में गिरावट
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने कहा था कि 1 जून तक मौसम में लगातार नमी आएगी और तापमान में भी गिरावट आएगी. बारिश भी अच्छी होगी, जिस कारण वातावरण में नमी आएगी.