पटना: बिहार में इन दिनों मानसून की सक्रियता एक बार फिर से बढ़ गई है. ऐसे में प्रदेश में बारिश की गतिविधि बनी हुई है. आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई है. धूप छांव का खेल चल रहा है. मानसून की सक्रियता बढ़ने से प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है. जिस वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है.
ये भी पढ़ें- Rain In Patna : पटना में झमाझम बारिश, ग्रामीण इलाकों में किसानों के चेहरे खिले
बिहार में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने आज गुरुवार को पटना, किशनगंज, अररिया, भागलपुर और मुंगेर जिलों के कुछ भागों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल उड़ीसा तट के पास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.
अगले 4 दिनों तक होगी हल्की बारिश: इसके साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र समुद्र तल से औसत 7.6 किलोमीटर ऊपर तक की ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है. यह निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटे में उत्तर पश्चिम से आगे बढ़कर झारखंड से गुजरने की संभावना है. इसके प्रभाव से अगले 4 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में रुक-रुक कर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिलेगी.
प्रदेश में हुई कम बारिश: प्रदेश में मानसून भले ही एक बार फिर से सक्रिय है, लेकिन अभी भी प्रदेश में मानसून सीजन में सामान्य से काफी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. मानसून सीजन के दौरान 20 सितंबर तक प्रदेश में 925.5 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 640.9 मिमी बारिश ही हुई है. इसके मुताबिक प्रदेश में अभी मानसून सीजन में सामान्य से 31 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है.
अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटे में प्रदेश में सीतामढ़ी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.