पटना: बिहार में आज यानी शनिवार को प्रदेश के 24 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश होने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण गोपालगंज सारण सिवान मधुबनी बक्सर बेगूसराय जैसे जिलों में 5 से 15 मिलीमीटर तक बारिश होने का पूर्वानुमान है. हालांकि बिहार के सभी जिलों में आसमान पर बादल छाए रहेंगे और पटना गया नालंदा जैसे जगहों पर हल्की बारिश देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ेंः Heat Wave in Bihar: बिहार में लगातार ऊपर चढ़ रहा है पारा, 24 घंटे में 29 जिलों में हीट वेव का कहर
जुलाई के शुरुआत से होगी अच्छी बारिशः मौसम विभाग की मानें तो पूर्वानुमान के अनुरूप है इस बार जून के महीने में मानसून की बारिश काफी कम दर्ज की गई है हालांकि जुलाई के शुरुआत से ही अच्छे बारिश के आसार बन रहे हैं. राजधानी पटना समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया है इस वजह से अधिकतम तापमान में कमी आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
- — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 24, 2023
">— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) June 24, 2023
इन तीन जिलों में होगी मध्यम दर्जे की बारिश: वहीं, सीमांचल के क्षेत्रों में कई जगहों पर अच्छी बारिश हो रही है मगर वर्तमान समय में दक्षिण पश्चिम मानसून की रेखा बक्सर से होकर गुजर रही है. ऐसे में अगले 2 दिनों के दौरान रोहतास, कैमूर, बक्सर जैसे जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान है.
शुक्रवार को औरंगाबाद रहा सबसे गर्म जिलाः मौसम विभाग की मानें तो बीते 24 घंटे में प्रदेश में औरंगाबाद सबसे अधिक गर्म रहा और यहां अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई जबकि राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटे में किशनगंज में सर्वाधिक 145.2 मिलीमीटर मधुबनी में 109.6 मिलीमीटर और सुपौल में 82 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है.