ETV Bharat / state

पटना: बारिश से सरस मेला काफी प्रभावित, बिक्री में आयी गिरावट - rain affected Saras Mela

सरस मेला में इस बार उनके काउंटर से अच्छा सेल रहा. लेकिन सुबह से हो रही लगातार बारिश के वजह आज सेल नहीं हुआ है. वाटरप्रूफ टेंट नहीं होने से सामान सभी भींग गए हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 9:52 PM IST

पटना: राजधानी में बारिश से सरस मेला काफी प्रभावित हुआ है. दुकानदारों ने बताया कि बारिश से बिक्री पर काफी प्रभाव पड़ा है. साथ ही कहा कि बारिश से बचने के लिए ठोस व्यवस्था नहीं होने से दुकान की सामानें भींग गई. इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

राजधानी के गांधी मैदान में सरस मेला लगा हुआ है. यह पटना वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां पटना वासी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. लेकिन राजधानी में हुई बारिश ने मेला को काफी प्रभावित किया है. शुक्रवार को यहां स्थित सभी काउंटरों पर ग्राहक नहीं दिखें. साथ ही बारिश से दुकानों के सामान भी भींग गए हैं. इससे दुकानदार मायूस दिखे.

दुकानदारों का बयान

वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था नहीं
दुकानदारों ने कहा कि सरस मेला में इस बार उनके काउंटर से अच्छा सेल रहा. लेकिन सुबह से हो रही लगातार बारिश के वजह आज सेल नहीं हुआ है. आर्टिफिशियल ज्वेलरी का स्टॉल पानी से भींग गया है. इससे ज्वेलरी में जंग लग सकती है. वाटरप्रूफ टेंट नहीं होने की वजह से सामान सभी भींग गए हैं. बारिश से भारी क्षति हुई है. टेंट के ऊपर लगा तिरपाल भी काम नहीं कर रहा है.

पटना
सरस मेला स्थित मीना बाजार

ये भी पढ़ें: CAB को लेकर सड़क पर उतरे JDU विधान पार्षद बलियावी, पार्टी स्टैंड से हैं नाराज

'बारिश के पानी से भींग गया सामान'
हालांकि, सरस मेला में आयोजक की तरफ से उद्घाटन के समय वाटरप्रूफ पंडाल होने की बात कही गई थी. लेकिन वाटरप्रूफ पंडाल के सिर्फ दावे भर ही साबित हो सके. यहां बारिश के पानी से सभी काउंटरों में रखा सामान भींग गया है. इससे सभी दुकानदार काफी परेशान हैं.

पटना: राजधानी में बारिश से सरस मेला काफी प्रभावित हुआ है. दुकानदारों ने बताया कि बारिश से बिक्री पर काफी प्रभाव पड़ा है. साथ ही कहा कि बारिश से बचने के लिए ठोस व्यवस्था नहीं होने से दुकान की सामानें भींग गई. इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

राजधानी के गांधी मैदान में सरस मेला लगा हुआ है. यह पटना वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां पटना वासी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. लेकिन राजधानी में हुई बारिश ने मेला को काफी प्रभावित किया है. शुक्रवार को यहां स्थित सभी काउंटरों पर ग्राहक नहीं दिखें. साथ ही बारिश से दुकानों के सामान भी भींग गए हैं. इससे दुकानदार मायूस दिखे.

दुकानदारों का बयान

वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था नहीं
दुकानदारों ने कहा कि सरस मेला में इस बार उनके काउंटर से अच्छा सेल रहा. लेकिन सुबह से हो रही लगातार बारिश के वजह आज सेल नहीं हुआ है. आर्टिफिशियल ज्वेलरी का स्टॉल पानी से भींग गया है. इससे ज्वेलरी में जंग लग सकती है. वाटरप्रूफ टेंट नहीं होने की वजह से सामान सभी भींग गए हैं. बारिश से भारी क्षति हुई है. टेंट के ऊपर लगा तिरपाल भी काम नहीं कर रहा है.

पटना
सरस मेला स्थित मीना बाजार

ये भी पढ़ें: CAB को लेकर सड़क पर उतरे JDU विधान पार्षद बलियावी, पार्टी स्टैंड से हैं नाराज

'बारिश के पानी से भींग गया सामान'
हालांकि, सरस मेला में आयोजक की तरफ से उद्घाटन के समय वाटरप्रूफ पंडाल होने की बात कही गई थी. लेकिन वाटरप्रूफ पंडाल के सिर्फ दावे भर ही साबित हो सके. यहां बारिश के पानी से सभी काउंटरों में रखा सामान भींग गया है. इससे सभी दुकानदार काफी परेशान हैं.

Intro:अहले सुबह से ही पटना में लगातार हो रही बारिश के कारण शुक्रवार को गांधी मैदान में चल रहा सरस मेला का बाजार बुरी तरह प्रभावित हुआ. सरस मेला की मीना बाजार की चमक बारिश के कारण काफी फीकी दिखाई पड़ी. मीना बाजार में महिलाओं के साथ सज्जा के सामान के कई सारे स्टॉल हैं और आर्टिफिशियल ज्वेलरी के स्टॉल की संख्या ज्यादा है. सामान्य दिनों में इन काउंटरों पर महिलाओं की खूब भीड़ दिखाई पड़ती थी वहीं शुक्रवार के दिन मीना बाजार लगभग खाली दिखाई पड़ा.


Body:भोपाल से आकर सरस मेला के मीना बाजार में अपना ज्वेलरी का काउंटर लगाई महिला उद्यमी मंजू भारद्वाज ने बताया कि सरस मेला में इस बार उनके काउंटर से अच्छा सेल रहा लेकिन सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण आज के दिन सेल ना के बराबर हुआ और काउंटर पर लोग आए ही नहीं. उन्होंने बताया कि गैलरी को लेकर महिलाओं में झुमके का ज्यादा क्रेज देखने को मिला और उनके काउंटर से मोर के डिजाइन का झुमका सबसे ज्यादा बिका. उन्होंने बताया कि बैंगल्स में जिनमें बाड़ी कारीगरी ज्यादा है उसे युवतियों ने खूब पसंद किया. वही सरस मेले में घूमने आई युवती लल्ली ने बताया कि उन्हें ज्वेलरी के स्टॉल ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं और एक बार फिर से महिलाओं में झुमके का क्रेज बढ़ा है.


Conclusion:सीतामढ़ी से आई महिला उद्यमी नूरजहां खातून ने बताया कि आज हो रही बारिश से उन्हें बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है और वाटर प्रूफ टेंट ना होने के कारण उनके स्टॉल का लगभग समान भीग गया है. उन्होंने बताया कि उनका आर्टिफिशियल ज्वेलरी का स्टॉल है और सभी पानी से भीग गए हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें अब डर है कि कहीं सभी ज्वेलरी में जंग ना पकड़ ले जिससे कि उन्हें भारी आर्थिक क्षति हो. उन्होंने बताया कि वह ज्वेलरी को दोबारा बेहतर तरीके से पोछ कर सुखाने का प्रयास कर रही हैं.

पटना की श्रुति खंडेलवाल ने बताया कि उनका बैग का काउंटर है और वाटरप्रूफ टेंट ना होने के कारण उनके स्टॉल का लगभग बैग भीग चुका है. उन्होंने बताया कि उन्हें भारी क्षति हुई है और टेंट के ऊपर लगा हुआ तिरपाल भी काम नहीं कर रहा है और लगातार पानी चू रहा है जिससे उन्हें दुकानदारी करने में काफी परेशानी हो रही है.

चंडीगढ़ मोहाली से आए सोनू कुमार ने बताया कि सरस मेले के आयोजन कर्ता की तरफ से वाटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था न किए जाने के कारण उन्हें क्षति हुई है. उन्होंने बताया कि उनका लकड़ी का सामान का स्टॉल है और लगभग सामान उनके पानी में गीली हो चुके हैं.

हालांकि सरस मेला में आयोजन कर्ता की तरफ से उद्घाटन के समय वाटरप्रूफ पंडाल होने की बात कही गई थी लेकिन वाटरप्रूफ पंडाल के दावे खोखले साबित हुए क्योंकि सभी काउंटरों में पानी टपकने की गंभीर समस्या देखी गई और सभी दुकानदार अपने स्टाल के समान गीले होने के कारण काफी परेशान दिखाई पड़े.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.