ETV Bharat / state

किसानों के लिये रेलवे ने की विशेष पहल, पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन की दी जाएगी सुविधा

भारतीय रेलवे की तरफ से किसानों के लिए एक विशेष योजना शुरू की गई है. इसके तहत किसानों के लिए देवलाली यानी नासिक रोड से दानापुर के बीच पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलाई जाएगी.

Parcel cargo express train
पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 6:35 PM IST

पटना: भारतीय रेल किसानों के व्यवसाय को बढ़ाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. जिसमें रेलवे ने एक नई पहल शुरू की है. इसी कड़ी में किसानों के लिए एक विशेष कदम उठाते हुए देवलाली ( नासिक रोड ) से दानापुर के बीच पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की शुरुआत हो गई है. जो देवलाली ( नासिक रोड ) से दानापुर के बीच चलेगी. यह ट्रेन शनिवार बीती रात को मंडल के दानापुर स्टेशन पहुंची. जहां इस ट्रेन से लाये गए विभिन्न उत्पादों की अनलोडिंग की गई. ये ट्रेन आज यानी 9 अगस्त को दानापुर स्टेशन से 12 बजे देवलाली के रवाना हो गई थी.

व्यवस्था और समय सारणी
सप्ताह में एक दिन चलायी जाने वाली 00107 देवलाली - दानापुर पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन 7 अगस्त से 28 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को देवलाली से दानापुर के लिए खुलेगी. वापसी में 00108 दानापुर- देवलाली पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन 9 अगस्त से 30 अगस्त तक हर रविवार को दानापुर से देवलाली के लिए प्रस्थान करेगी. इस स्पेशल ट्रेन के जरिए किसान अपनी सब्जियां, फल और अन्य खाद्य सामग्रियों की बुकिंग करा सकते हैं. देवलाली और दानापुर के बीच यह स्पेशल ट्रेन नासिक रोड, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और बक्सर स्टेशन के बीच रूकेगी. किसी भी यात्री को बीच में इस स्पेशल ट्रेन से यात्रा की अनुमति नहीं होगी.

रेल सुरक्षा बल के जवान होंगे तैनात
पूरी यात्रा के दौरान इसमें रेल सुरक्षा बल के जवान तैनात होंगे. 00107 देवलाली-दानापुर पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन 7 से 28 अगस्त तक देवलाली से हर शुक्रवार को 11 बजे चलकर अपने निर्धारित ठहराव पर रूकते हुए अगले दिन 2: 45 पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 16:35 पर बक्सर और 18:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. भारतीय रेल की स्पेशल ट्रेन रविवार यानी 9 अगस्त को वापसी में 00108 दानापुर- देवलाली पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन 9 से 30 अगस्त तक हर रविवार को 12 बजे दानापुर से देवलाली के लिए खुलेगी. यहां से 13:50 से बक्सर, 15:40 पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए अगले दिन 7:45 पर देवलाली पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 10 पार्सल वैन और 1 लगेज ब्रेक वैन होगा.

पटना: भारतीय रेल किसानों के व्यवसाय को बढ़ाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. जिसमें रेलवे ने एक नई पहल शुरू की है. इसी कड़ी में किसानों के लिए एक विशेष कदम उठाते हुए देवलाली ( नासिक रोड ) से दानापुर के बीच पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की शुरुआत हो गई है. जो देवलाली ( नासिक रोड ) से दानापुर के बीच चलेगी. यह ट्रेन शनिवार बीती रात को मंडल के दानापुर स्टेशन पहुंची. जहां इस ट्रेन से लाये गए विभिन्न उत्पादों की अनलोडिंग की गई. ये ट्रेन आज यानी 9 अगस्त को दानापुर स्टेशन से 12 बजे देवलाली के रवाना हो गई थी.

व्यवस्था और समय सारणी
सप्ताह में एक दिन चलायी जाने वाली 00107 देवलाली - दानापुर पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन 7 अगस्त से 28 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को देवलाली से दानापुर के लिए खुलेगी. वापसी में 00108 दानापुर- देवलाली पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन 9 अगस्त से 30 अगस्त तक हर रविवार को दानापुर से देवलाली के लिए प्रस्थान करेगी. इस स्पेशल ट्रेन के जरिए किसान अपनी सब्जियां, फल और अन्य खाद्य सामग्रियों की बुकिंग करा सकते हैं. देवलाली और दानापुर के बीच यह स्पेशल ट्रेन नासिक रोड, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छेवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और बक्सर स्टेशन के बीच रूकेगी. किसी भी यात्री को बीच में इस स्पेशल ट्रेन से यात्रा की अनुमति नहीं होगी.

रेल सुरक्षा बल के जवान होंगे तैनात
पूरी यात्रा के दौरान इसमें रेल सुरक्षा बल के जवान तैनात होंगे. 00107 देवलाली-दानापुर पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन 7 से 28 अगस्त तक देवलाली से हर शुक्रवार को 11 बजे चलकर अपने निर्धारित ठहराव पर रूकते हुए अगले दिन 2: 45 पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 16:35 पर बक्सर और 18:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. भारतीय रेल की स्पेशल ट्रेन रविवार यानी 9 अगस्त को वापसी में 00108 दानापुर- देवलाली पार्सल कार्गो एक्सप्रेस ट्रेन 9 से 30 अगस्त तक हर रविवार को 12 बजे दानापुर से देवलाली के लिए खुलेगी. यहां से 13:50 से बक्सर, 15:40 पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए अगले दिन 7:45 पर देवलाली पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 10 पार्सल वैन और 1 लगेज ब्रेक वैन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.