पटना: अक्टूबर से त्योहारों के सीजन की शुरुआत हो रही है. दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली के लिए लोगों ने महीनों पहले से ही ट्रेनों में टिकट बुक करा लिए हैं, जिससे हालत ये है कि अब तो ट्रेनों में नो रूम हो गया है, यानी अब वेटिंग टिकट भी नहीं मिलेगा. यह स्थिति केवल दुर्गा पूजा के लिए ही नहीं, दिवाली और छठ पूजा के भी यही हालात हैं. वहीं, हवाई यात्रा दोगुनी महंगी हो गई है. ऐसे में अब रेल यात्रियों को सिर्फ पूजा स्पेशल ट्रेनों पर भरोसा है. यात्रियों की सहूलीयत के लिए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी कि दुर्गा पूजा से लेकर छठ महापर्व तक लगभग 102 ट्रेन चलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: Bihar News : दिवाली-छठ के बाद वापस दिल्ली जाने के लिए इन गाड़ियों में लें टिकट, जानें क्या होगा रूट
इन प्रदेशों से आने के लिए टिकट नहीं: दुर्गा पूजा में महानगरों से बिहार लौटने वाले परदेसियों को घर आने की चिंता सताने लगी है क्योंकि दुर्गा पूजा से लेकर छठ महापर्व तक सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में बुकिंग के लिए मारामारी शुरू हो चुकी है. स्लीपर और एसी क्लास में लंबी-लंबी वेटिंग है जिसे कंफर्म होना मुश्किल है, तत्काल टिकट के लिए भी मारामारी चल रही है. मुंबई, पंजाब, चेन्नई जैसे महानगरों से बिहार आने वाली ट्रेनों में लंबी-लंबी वेटिंग चल रही है. आपको बता दें कि दिल्ली से पटना आने वाली राजधानी, विक्रमशिला, मगध एक्सप्रेस, गरीब रथ, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल में दुर्गा पूजा तक टिकट मिलने की कोई संभावना नहीं है. इसी तरह मुंबई से बिहार आने वाली लोकमान्य पटना, मुंबई-आसनसोल, लोकमान्य गोहाटी, हमसफर के साथ सभी ट्रेनों की सीटें फुल हैं.
चलाई जाएगी पूजा स्पेशल ट्रेंने: देखा जाए तो हर साल रेलवे प्रशासन के तरफ से रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाया जाता है. पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन के तरफ से कई रूटों पर पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी गई है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दिया कि दुर्गा पूजा से लेकर छठ महापर्व तक लगभग 102 ट्रेन चलाया जाएगा.यह ट्रेन अलग-अलग रूट पर चलाई जाएगी. जिससे रेल यात्री आसानी से अपने घर पहुंच सकेंगे और पूजा में शामिल हो सकेंगे.
टिकट के लिए क्यों है मारामारी: दरअसल बिहार से बाहर प्रदेश में रहने वाले लोग दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ में अपने घर आने के लिए पहले टिकट बुक कर लेते हैं, जिसका नतीजा है कि ट्रेनों में सीट फुल हो जाती है. नतीजतन वैसे रेल यात्रियों को दिक्कत होती है जो पहले टिकट नहीं लिए होते हैं. हालांकि जो लोग अभी टिकट नहीं ले पाए हैं अब पूजा स्पेशल ट्रेन पर उम्मीद लगाए बैठे हैं. रेलवे प्रशासन भी रेल यात्रियों और ट्रेनों पर नजर बनाई हुई है जैसे-जैसे ट्रेनों में वेटिंग की संख्या बढ़ रही है वैसे वैसे रेलवे प्रशासन के तरफ से पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की औपचारिक घोषणा की जा रही है.