पटना: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पटना जंक्शन स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. अस्पताल में वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है और वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है. अब अस्पताल को सिर्फ इंतजार है तो वैक्सीनेशन के लिए अनुमति मिलने का.
अधिकारियों की हुई बैठक
वैक्सीनेशन को लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से जानकारी दी गई कि 22 जनवरी को अस्पताल के पदाधिकारियों और राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों की एक बैठक हुई थी. बैठक में अस्पताल प्रबंधन की ओर से की गई तैयारियों का पूरा ब्यौरा राज्य स्वास्थ्य समिति को दिया गया. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से अस्पताल प्रबंधन को वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू करने के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है. ऐसे में उम्मीद किया जा सकता है कि आने वाले चंद दिनों में अस्पताल में वैक्सीनेशन कार्यक्रम देखने को मिलेंगे.
रेल कर्मियों को वैक्सीनेशन की सुविधा
बता दें अस्पताल के 299 स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है. पटना जिले में जब फर्स्ट फेज के वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी तो, रेलवे हॉस्पिटल में भी वैक्सीनेशन शुरू होगी और अस्पताल के कर्मियों को कोरोना का टीका लगेगा. फर्स्ट पेज के वैक्सीनेशन के बाद जब सेकंड फेज का वैक्सीनेशन शुरू होगा. तब यहां रेल कर्मियों को वैक्सीनेशन की सुविधा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: पटना: गांधी मैदान में निकाली गई 10 झांकियां, कृषि विभाग को मिला पहला स्थान
वैक्सीनेशन सेंटर की बढ़ेगी संख्या
प्रदेश में जब वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हुआ था, तब पटना जिले के 17 केंद्रों पर वैक्सीनेशन शुरू हुआ और आने वाले दो-चार दिनों में ही वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या बढ़ाकर 40 से अधिक की जानी थी. लेकिन अब तक यह पूरा नहीं हो पाया है. रेलवे की सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भी वैक्सीनेशन की सुविधा अब तक शुरू नहीं हुई है. ऐसे में अगर जल्द वैक्सीनेशन सेंटर नहीं बढ़ाए जाते हैं, तो आम लोगों तक वैक्सीन के पहुंचने में काफी लंबा वक्त गुजर जाएगा. ऐसे में सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या बढ़ाई जाए. ताकि वैक्सीनेशन कार्यक्रम का सेकंड फेज जल्द शुरू हो सके.