पटना: पटना के मसौढ़ी में महाजाम से निजात दिलाने को लेकर रेलवे ओवरब्रिज बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में सोमवार से मेन रोड की सड़कों पर लेआउट का कार्य शुरू हो चुका है, लेकिन मार्किंग के दौरान स्थानीय दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया. लगभग डेढ़ घंटे तक हंगामा चला. जिसकी सूचना पर एसडीएम प्रीति कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की.
लेआउट के दौरान हंगामा: बता दें कि तारेगना रेलवे स्टेशन से दक्षिणी रेलवे गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज बनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और सोमवार को लेआउट के दौरान सड़क के दोनों छोर पर जमीन चिन्हित कर मार्किंग की जा रही थी. इस दौरान स्थानीय दुकानदारों ने कार्य को बाधित कर हो हंगामा करना शुरू कर दिया. तकरीबन डेढ़ घंटे तक दुकानदारों ने हंगामा किया.
दलबल के साथ पहुंची एसडीएम: हंगामे की सूचना पर दलबल के साथ मसौढी एसडीएम प्रीति कुमारी पहुंची और लोगों को समझाया. एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि 72 फीट पुल की चौड़ाई होगी और 200 मी. पूरब और 200 मी. पश्चिम पुल का ढ़लान होगा. उसके बाद पहुंच पथ बनाया जाएगा, सड़क के दोनों किनारों पर बने हुए सरकारी नाला तक ही पुल बनेगा. एसडीएम ने कहा कि कोशिश की जाएगी कि दुकानदारों की कम क्षति हो अगर ऐसे ही हो हंगामा करते रहेंगे तो फिर पुलिस बल मंगानी पड़ जाएगी.
लोगों के हंगामे का कारण: दरअसल सोमवार को अधिकारी और मसौढ़ी थाने की पुलिस, सड़क के दोनों छोर पर चिन्हित कर मार्किंग कर रहे थे. इसी दौरान हंगामा करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि पुल का एलाइनमेंट चेंज होने में काफी अनियमितता बरती गई है. अब सभी लोगों की दुकान बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी की रोजी-रोटी पर संकट आ जाएगा.
"रेलवे ओवरब्रिज केंद्र सरकार की योजना है. इसमें सरकार के द्वारा गाइडलाइन के अनुसार और बनाए गए स्ट्रक्चर पर काम किया जाएगा. हालांकि लेकिन कोशिश की जाएगी कि लोगों की क्षति कम हो."- प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढी
मसौढ़ी रेल ओवर ब्रिज के निर्माण की रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी