पटना: बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन निर्माण को लेकर पिछले चार दिनों से जारी अनशन समाप्त हो गया है. देर शाम पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडे ने संघर्ष समिति के सदस्यों को जूसपिला कर अनशन तुड़वाया. वहीं, बिहटा औरंगाबाद रेल संघर्ष समिति के संयोजक चन्दन वर्मा और विक्की चौहान ने रेलवे अधिकारी और BDO का आभार वयक्त किया.
बता दें कि पटना पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार के बिहटा मोड़ के पास रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक चन्दन वर्मा और विक्की चौहान पिछले 4 दिनों से आमरण-अनशन पर थे. उन्होंने बताया कि 12 वर्ष पूर्व तत्कालीन रेलमंत्री लालु प्रसाद यादव ने रेल लाइन निर्माण का शिलान्यास किया था. लेकिन अबतक रेल लाइन निर्माण कार्य पेंडिंग में पड़ा है. जिसके बाद मजबूरन रेल लाइन निर्माण के लिए आमरण अनशन शुरू किया. दोनों अनशनकारियों चन्दन और विक्की की तबीयत बिगड़ने लगी थी. जिसके बाद डॉक्टर ने स्लाइन चढ़ा कर हालात से नियंत्रण पाने की कोशिश की. दोनों की तबीयत बिगड़ने से नाराज पालीगंज के दुकानदारों ने दुकान को बंद कर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया.
4 महीने में पूरा होगा सर्वे
इसकी जानकारी मिलते ही बुधवार की देर शाम महेंद्रू घाट पटना के उपमुख्य अभियंता निर्माण सर्वे अधिकारी प्रभात रंजन सिंह पहुंचे. जहां अनशनकारियों को इस संबंध में पूरी जानकारी दी. आश्वस्त देते हुएअ कहा कि लगभग 4 महीने में पुनः सर्वे कर रेलवे मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी जायेगी. इसके बाद रेल लाइन निर्माण कार्य में व्यवधान खत्म हो जायेगा.
निर्माण कार्य शुरू होने की जगी आस
बता दें कि पालीगंज बीडीओ को धरनास्थल पर मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई थी. चिरंजीवी पांडे ने बताया की रेलवे अधिकारी प्रभात रंजन सिंह के सकारात्मक आश्वासन के बाद अनशनकारियों ने आमरण अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया. रेलवे अधिकारी के आश्वासन के बाद बिहटा औरंगाबाद रेलवे लाइन निर्माण कार्य शुरू होने की आस फिर से जग गई है.