ETV Bharat / state

आश्वासन के बाद रेलवे संघर्ष समिति का आमरण अनशन हुआ खत्म

बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन निर्माण में अवरोध के खिलाफ रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक के नेतृत्व में 4 दिन से आमरण अनशन चल रहा था. अनशन पर बैठे रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक और सदस्य की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद पटना से पहुंचे रेल अधिकारी ने आश्वासन देते हुए अनशन तुड़वाया

अनशन तुड़वाते बीडीओ
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 10:28 AM IST

पटना: बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन निर्माण को लेकर पिछले चार दिनों से जारी अनशन समाप्त हो गया है. देर शाम पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडे ने संघर्ष समिति के सदस्यों को जूसपिला कर अनशन तुड़वाया. वहीं, बिहटा औरंगाबाद रेल संघर्ष समिति के संयोजक चन्दन वर्मा और विक्की चौहान ने रेलवे अधिकारी और BDO का आभार वयक्त किया.

बता दें कि पटना पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार के बिहटा मोड़ के पास रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक चन्दन वर्मा और विक्की चौहान पिछले 4 दिनों से आमरण-अनशन पर थे. उन्होंने बताया कि 12 वर्ष पूर्व तत्कालीन रेलमंत्री लालु प्रसाद यादव ने रेल लाइन निर्माण का शिलान्यास किया था. लेकिन अबतक रेल लाइन निर्माण कार्य पेंडिंग में पड़ा है. जिसके बाद मजबूरन रेल लाइन निर्माण के लिए आमरण अनशन शुरू किया. दोनों अनशनकारियों चन्दन और विक्की की तबीयत बिगड़ने लगी थी. जिसके बाद डॉक्टर ने स्लाइन चढ़ा कर हालात से नियंत्रण पाने की कोशिश की. दोनों की तबीयत बिगड़ने से नाराज पालीगंज के दुकानदारों ने दुकान को बंद कर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया.

देखिए रिपोर्ट

4 महीने में पूरा होगा सर्वे
इसकी जानकारी मिलते ही बुधवार की देर शाम महेंद्रू घाट पटना के उपमुख्य अभियंता निर्माण सर्वे अधिकारी प्रभात रंजन सिंह पहुंचे. जहां अनशनकारियों को इस संबंध में पूरी जानकारी दी. आश्वस्त देते हुएअ कहा कि लगभग 4 महीने में पुनः सर्वे कर रेलवे मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी जायेगी. इसके बाद रेल लाइन निर्माण कार्य में व्यवधान खत्म हो जायेगा.

patna
पालीगंज BDO,चिरंजीवी पांडे

निर्माण कार्य शुरू होने की जगी आस
बता दें कि पालीगंज बीडीओ को धरनास्थल पर मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई थी. चिरंजीवी पांडे ने बताया की रेलवे अधिकारी प्रभात रंजन सिंह के सकारात्मक आश्वासन के बाद अनशनकारियों ने आमरण अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया. रेलवे अधिकारी के आश्वासन के बाद बिहटा औरंगाबाद रेलवे लाइन निर्माण कार्य शुरू होने की आस फिर से जग गई है.

patna
प्रभात रंजन सिंह, रेल अधिकारी

पटना: बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन निर्माण को लेकर पिछले चार दिनों से जारी अनशन समाप्त हो गया है. देर शाम पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडे ने संघर्ष समिति के सदस्यों को जूसपिला कर अनशन तुड़वाया. वहीं, बिहटा औरंगाबाद रेल संघर्ष समिति के संयोजक चन्दन वर्मा और विक्की चौहान ने रेलवे अधिकारी और BDO का आभार वयक्त किया.

बता दें कि पटना पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार के बिहटा मोड़ के पास रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक चन्दन वर्मा और विक्की चौहान पिछले 4 दिनों से आमरण-अनशन पर थे. उन्होंने बताया कि 12 वर्ष पूर्व तत्कालीन रेलमंत्री लालु प्रसाद यादव ने रेल लाइन निर्माण का शिलान्यास किया था. लेकिन अबतक रेल लाइन निर्माण कार्य पेंडिंग में पड़ा है. जिसके बाद मजबूरन रेल लाइन निर्माण के लिए आमरण अनशन शुरू किया. दोनों अनशनकारियों चन्दन और विक्की की तबीयत बिगड़ने लगी थी. जिसके बाद डॉक्टर ने स्लाइन चढ़ा कर हालात से नियंत्रण पाने की कोशिश की. दोनों की तबीयत बिगड़ने से नाराज पालीगंज के दुकानदारों ने दुकान को बंद कर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया.

देखिए रिपोर्ट

4 महीने में पूरा होगा सर्वे
इसकी जानकारी मिलते ही बुधवार की देर शाम महेंद्रू घाट पटना के उपमुख्य अभियंता निर्माण सर्वे अधिकारी प्रभात रंजन सिंह पहुंचे. जहां अनशनकारियों को इस संबंध में पूरी जानकारी दी. आश्वस्त देते हुएअ कहा कि लगभग 4 महीने में पुनः सर्वे कर रेलवे मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी जायेगी. इसके बाद रेल लाइन निर्माण कार्य में व्यवधान खत्म हो जायेगा.

patna
पालीगंज BDO,चिरंजीवी पांडे

निर्माण कार्य शुरू होने की जगी आस
बता दें कि पालीगंज बीडीओ को धरनास्थल पर मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई थी. चिरंजीवी पांडे ने बताया की रेलवे अधिकारी प्रभात रंजन सिंह के सकारात्मक आश्वासन के बाद अनशनकारियों ने आमरण अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया. रेलवे अधिकारी के आश्वासन के बाद बिहटा औरंगाबाद रेलवे लाइन निर्माण कार्य शुरू होने की आस फिर से जग गई है.

patna
प्रभात रंजन सिंह, रेल अधिकारी
Intro:बिहटा औरंगाबाद रेलवे लाइन निर्माण में अवरोध के खिलाफ रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक के नेतृत्व में 4 दिन से चल रहा आमरण अनशन आज देर शाम समाप्त हो गया ।


Body:पटना पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार के बिहटा मोड़ के पास रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक चन्दन वर्मा सहयोगी निक्की चौहान ने 4 दिनों से आमरण अनशन शुरू कर रखा है ,उन्होंने बताया कि 12 वर्ष पूर्व तत्कालीन रेलमंत्री लालु प्रसाद यादव ने पालीगंज में बिहटा औरंगाबाद रेलवे लाइन निर्माण को लेकर शिलान्यास किया था ,तब से अबतक रेल लाइन निर्माण कार्य पेंडिंग में पीडीए हुआ है ।
रेल लाइन निर्माण को अविलम्ब प्रारम्भ कराने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव के लिए आमरण अनशन शुरू किया ,दोनों अनशन कर रहे चन्दन विक्की की हालत खराब हो गया व्हिव डॉक्टर ने स्लाइन चढ़ा कर खराब हालत को नियन्त्र करने में जुटे है ,।
अधिकारियों के सुस्त रवैये और अनशन के दौरान दोनों के तवियत खराब होने से नाराज पालीगंज के दुकानदारो ने दुकान को बंद कर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया ।
बतादे की अनशन की जानकारी के बाद आज चौथे दिन रेलवे विभाग महेंद्रू घाट पटना के उप मुख्य अभियंता निर्माण सर्वे अधिकारी प्रभात रंजन सिंह ने धरनास्थल पर अनशन कर रहे लोगो से मिलकर अस्वस्थ किया ,की लगभग 4 माह में पुनः सर्वे कर के रेल मंत्रालय को भेज दिया जयगा इसके बाद रेल लाइन निर्माण का कार्य मे वेवधान समाप्त हो जयगा ।

पालीगंज BDO चिरंजीवी पांडे ने जूस पिला कर अनशन को समाप्त कराया ,वही बिहटा औरंगाबाद रेल संघर्ष समिति के संयोजक सह आनशन कर रहे चन्दन विक्की ने रेलवे अधिकारी और BDO को आभार वेयक्त किया ।


Conclusion:पालीगंज BDO सह धरनास्थल पर मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त चिरंजीवी पांडे ने बताया की रेलवे अधिकारी प्रभात रंजन सिंह के सकारात्मक ब्रत के बाद अनशन कर रहे समिति संयोजक चन्दन वर्मा ने सहयोगियों के साथ आमरण अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया ,उसके बाद रेलवे अधिकारी के मौजूदगी में BDO चिरंजीवी पांडे ने दोनों को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया ।
बाइट
1 पटना महेंद्रू घाट रेलवे अधिकारी (प्रभात रंजन सिंह)
2पालीगंज BDO (चिरंजीवी पांडे)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.