पटना: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है. पुलिस लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. वहीं, जिले के दानापुर मंडल के रेलवे के कर्मचारी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
दानापुर मंडल के मोकामा-बाढ़ रेलखंड के मोर स्टेशन पर रेलवे ने मरम्मत कार्य शुरू किया है. लेकिन यहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाकर रेल कर्मचारी आवागमन कर रहे हैं. एक ही पिकअप वैन पर दर्जनों रेलकर्मी और मजदूरों को भेजा जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का यहां कोई पालन नहीं हो रहा है.
बोलने से बच रहे हैं रेलवे अधिकारी
वहीं, रेलवे की इस लापरवाही पर अधिकारी बोलने से बच रहे हैं. ऐसी लापरवाही कर रेलवे कोरोना महामारी को निमंत्रण दे रहा है. इस समय कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा कोई रास्ता नहीं है. इसलिए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है.