ETV Bharat / state

Indian Railway: चेन पुलिंग करने और महिला बॉगी में सफर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, 623 यात्री धराए - Bihar News

बिहार के पटना में रेलवे की कार्रवाई देखने को मिली. पूर्व मध्य रेल ने चेन पुलिंग करने और महिला बॉगी में सफर करने वाले 663 यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस ने यह कार्रवाई 21 अगस्त से 27 अगस्त तक की है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में रेलवे की कार्रवाई
पटना में रेलवे की कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2023, 10:36 PM IST

पटनाः पूर्व मध्य रेल ने बिना टिकट या अवैध रूप से चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन समय पालन के तहत ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.

यह भी पढ़ेंः Bhagalpur News: सामने से आ रही थी स्पेशल ट्रेन, ट्रैक पर लेट गया युवक, फिर...

21 से 27 अगस्त तक कार्रवाईः उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह 21 अगस्त से 27 अगस्त तक रेलवे सुरक्षा बल द्वारा समय पालन ऑपरेशन के तहत अभियान चलाया गया. सुरक्षा बलों की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 152 लोगों को हिरासत में लिया गया. इन लोगों के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई.

दानापुर मंडल में 50 यात्री धराएः ऑपरेशन समय पालन के तहत इन 07 दिनों में सर्वाधिक 50 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये. सोनपुर मंडल में 42, समस्तीपुर मंडल में 25, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 18 तथा धनबाद मंडल में 17 लोगों को हिरासत में लिया गया. इन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत कार्रवाईः ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया गया. ऑपरेशन महिला सुरक्षा मे तहत पिछले सप्ताह 21 अगस्त से 27 अगस्त तक रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों पर कार्रवाई की गई.

471 पुरुष यात्री को पकड़ाः महिला कोच में यात्रा करने के आरोप में रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत 471 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया. इनमें सर्वाधिक 271 लोग दानापुर मंडल में जबकि पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 107, सोनपुर मंडल में 62 तथा समस्तीपुर मंडल में 31 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया है.

"पिछले 21 अगस्त से 27 अगस्त तक ऑपरेशन समय पालन के तहत चेन पुलिंग करने वाले 152 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसके साथ ही महिला कोच में यात्रा करने वाले 471 पुरुष यात्री को हिरासत में लिया गया. रेलवे की ओर से लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है." -वीरेंद्र कुमार, CPRO, पूर्व मध्य रेल

पटनाः पूर्व मध्य रेल ने बिना टिकट या अवैध रूप से चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन समय पालन के तहत ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.

यह भी पढ़ेंः Bhagalpur News: सामने से आ रही थी स्पेशल ट्रेन, ट्रैक पर लेट गया युवक, फिर...

21 से 27 अगस्त तक कार्रवाईः उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह 21 अगस्त से 27 अगस्त तक रेलवे सुरक्षा बल द्वारा समय पालन ऑपरेशन के तहत अभियान चलाया गया. सुरक्षा बलों की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों में बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 152 लोगों को हिरासत में लिया गया. इन लोगों के विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई.

दानापुर मंडल में 50 यात्री धराएः ऑपरेशन समय पालन के तहत इन 07 दिनों में सर्वाधिक 50 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये. सोनपुर मंडल में 42, समस्तीपुर मंडल में 25, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 18 तथा धनबाद मंडल में 17 लोगों को हिरासत में लिया गया. इन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत कार्रवाईः ऑपरेशन महिला सुरक्षा के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया गया. ऑपरेशन महिला सुरक्षा मे तहत पिछले सप्ताह 21 अगस्त से 27 अगस्त तक रेलवे सुरक्षा बल की टीम द्वारा पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलखंडों पर कार्रवाई की गई.

471 पुरुष यात्री को पकड़ाः महिला कोच में यात्रा करने के आरोप में रेल अधिनियम की धारा 162 के तहत 471 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया. इनमें सर्वाधिक 271 लोग दानापुर मंडल में जबकि पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 107, सोनपुर मंडल में 62 तथा समस्तीपुर मंडल में 31 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया है.

"पिछले 21 अगस्त से 27 अगस्त तक ऑपरेशन समय पालन के तहत चेन पुलिंग करने वाले 152 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसके साथ ही महिला कोच में यात्रा करने वाले 471 पुरुष यात्री को हिरासत में लिया गया. रेलवे की ओर से लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है." -वीरेंद्र कुमार, CPRO, पूर्व मध्य रेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.