ETV Bharat / state

दरभंगा पार्सल ब्लास्ट केस: रेल एसपी ने पटना जंक्शन की सुरक्षा का लिया जायजा - पटना जंक्शन पर सर्च अभियान

दरभंगा जंक्शन (Darbhanga Junction) पर पार्सल में हुए ब्लास्ट के बाद पटना जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. सघन जांच अभियान लगातार जारी है.

पटना जंक्शन
पटना जंक्शन
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 10:47 PM IST

पटना: दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) पर बम ब्लास्ट (Bomb blast) के बाद बिहार के रेलवे स्टेशन पर नजर रखी जा रही है. स्टेशनों को सुरक्षित और व्यवस्थित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी की तरफ से लगातार जांच अभियान और कई तरह की मुहिम चलाई जा रही है. इस कड़ी में शनिवार को पटना रेल एसपी विकास बरनवाल ने पूरे पटना जंक्शन की सघन जांच की. रेल एसपी ने खुद पटना के टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफॉर्म सहित पार्सल घर तक का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- दरभंगा पार्सल ब्लास्ट केस: पटना जंक्शन पर अलर्ट, हर शख्स पर रखी जा रही नजर

चलाया जा रहा जांच अभियान
रेल एसपी ने बताया कि किसी तरह की कोई आपराधिक घटना ना हो और किसी तरह के कोई संदिग्ध व्यक्ति इर्द-गिर्द ना भटके इसको लेकर जांच अभियान चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि जो भी आवश्यकता स्टेशन पर होगी उसे जांच के दौरान यहां लाया जाएगा. मेटल डिटेक्टर से लेकर स्कैनर मशीन सभी को चुस्त-दुरुस्त कराकर बहुत जल्द पटना जंक्शन के गेट पर फिर से लगाया जाएगा. जिससे कि किसी तरह की कोई भी असामाजिक घटना जंक्शन पर ना हो सके.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

"जब हम अपने कर्तव्य सही तरीके से निर्वहन करेंगे तो फिर किसी तरह की अपराधिक घटना नहीं होगी. इस कड़ी में हम लोग आज पूरे पटना जंक्शन सहित पार्किंग का भी जायजा ले रहे हैं. कई लोग वाहनों को पार्किंग में ही छोड़ कर चले जाते हैं. ऐसे में निर्देश दिया गया है कि 1 दिन के बाद वैसी कोई गाड़ी खड़ी रहने पर तुरंत आरपीएफ को सूचित करें."- विकास बरनवाल, रेल एसपी

15 अगस्त की तैयारी को लेकर चौकसी
रेल एसपी ने बताया कि 15 अगस्त की तैयारी को लेकर भी अभी से ही चौकसी बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म, रेल परिसर, पार्किंग एरिया और पार्सल गोदामों की अच्छी सुरक्षा व्यवस्था पर गहन चर्चा की जा रही है. जंक्शन पर लगातार शराब माफिया को पकड़ा जा रहा है. रेल एसपी ने बताया कि रेलवे पुलिस प्रशासन की सतकर्ता की ही देन है कि हर दिन शराब तस्कर और तस्करी करने वाले गिरोह के लोगों को पकड़ा जा रहा है.

पटना जंक्शन की बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था
बता दें कि पटना जंक्शन पर अमूमन बैग स्कैनर और मेटल डिटेक्टर लगा हुआ रहता था. लेकिन मेटल डिटेक्टर और बैग स्कैनर खराब होने के बाद जंक्शन से हटा दिया गया था. जिसको लेकर रेल एसपी ने बताया कि बहुत जल्द पटना जंक्शन पर फिर से मेटल डिटेक्टर और बैग स्कैनर को लगा दिया जाएगा, जिससे की सुरक्षा व्यवस्था में रेलवे प्रशासन को मदद मिलेगी.

पटना: दरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) पर बम ब्लास्ट (Bomb blast) के बाद बिहार के रेलवे स्टेशन पर नजर रखी जा रही है. स्टेशनों को सुरक्षित और व्यवस्थित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी की तरफ से लगातार जांच अभियान और कई तरह की मुहिम चलाई जा रही है. इस कड़ी में शनिवार को पटना रेल एसपी विकास बरनवाल ने पूरे पटना जंक्शन की सघन जांच की. रेल एसपी ने खुद पटना के टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफॉर्म सहित पार्सल घर तक का जायजा लिया.

ये भी पढ़ें- दरभंगा पार्सल ब्लास्ट केस: पटना जंक्शन पर अलर्ट, हर शख्स पर रखी जा रही नजर

चलाया जा रहा जांच अभियान
रेल एसपी ने बताया कि किसी तरह की कोई आपराधिक घटना ना हो और किसी तरह के कोई संदिग्ध व्यक्ति इर्द-गिर्द ना भटके इसको लेकर जांच अभियान चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि जो भी आवश्यकता स्टेशन पर होगी उसे जांच के दौरान यहां लाया जाएगा. मेटल डिटेक्टर से लेकर स्कैनर मशीन सभी को चुस्त-दुरुस्त कराकर बहुत जल्द पटना जंक्शन के गेट पर फिर से लगाया जाएगा. जिससे कि किसी तरह की कोई भी असामाजिक घटना जंक्शन पर ना हो सके.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

"जब हम अपने कर्तव्य सही तरीके से निर्वहन करेंगे तो फिर किसी तरह की अपराधिक घटना नहीं होगी. इस कड़ी में हम लोग आज पूरे पटना जंक्शन सहित पार्किंग का भी जायजा ले रहे हैं. कई लोग वाहनों को पार्किंग में ही छोड़ कर चले जाते हैं. ऐसे में निर्देश दिया गया है कि 1 दिन के बाद वैसी कोई गाड़ी खड़ी रहने पर तुरंत आरपीएफ को सूचित करें."- विकास बरनवाल, रेल एसपी

15 अगस्त की तैयारी को लेकर चौकसी
रेल एसपी ने बताया कि 15 अगस्त की तैयारी को लेकर भी अभी से ही चौकसी बरती जा रही है. उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म, रेल परिसर, पार्किंग एरिया और पार्सल गोदामों की अच्छी सुरक्षा व्यवस्था पर गहन चर्चा की जा रही है. जंक्शन पर लगातार शराब माफिया को पकड़ा जा रहा है. रेल एसपी ने बताया कि रेलवे पुलिस प्रशासन की सतकर्ता की ही देन है कि हर दिन शराब तस्कर और तस्करी करने वाले गिरोह के लोगों को पकड़ा जा रहा है.

पटना जंक्शन की बढ़ेगी सुरक्षा व्यवस्था
बता दें कि पटना जंक्शन पर अमूमन बैग स्कैनर और मेटल डिटेक्टर लगा हुआ रहता था. लेकिन मेटल डिटेक्टर और बैग स्कैनर खराब होने के बाद जंक्शन से हटा दिया गया था. जिसको लेकर रेल एसपी ने बताया कि बहुत जल्द पटना जंक्शन पर फिर से मेटल डिटेक्टर और बैग स्कैनर को लगा दिया जाएगा, जिससे की सुरक्षा व्यवस्था में रेलवे प्रशासन को मदद मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.