पटना: केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक देश भर में रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं. हालांकि, देश भर के स्टेशनों पर तैनाती के अलावा रेलवे ने कुछ सेंसिटिव पॉइंट्स से पहले ही रेलगाड़ियों को रोक रखने की प्लानिंग की है. इसमें कुल 9 रेलगाड़ियां शामिल हैं. सचिवालय हाल्ट पर पप्पू यादव के साथ मौजूद समर्थकों ने कृषि कानून वापस लेने की मांग की.
यह भी पढ़ें - पटना: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बोले पप्पू यादव, आम जनता पर सरकार डाल रही बोझ
इधर, छपरा में भी किसानों के द्वारा रेल रोको आंदोलन को लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. छपरा कचहरी, छपरा जंक्शन और छपरा ग्रामीण स्टेशनों पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आरपीएसएफ के जवानों को तैनात किया गया है.
जाप का प्रदर्शन
अखिल भारतीय संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा द्वारा रेल रोको आंदोलन का समर्थन करते हुए जन अधिकार पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना के सचिवालय हाल्ट रेल चक्का को जाम किया. पटना के सचिवालय हाल्ट पहुंचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के साथ मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए हैं. मौके पर मौजूद आरपीएफ और गर्दनीबाग थाने की पुलिस की टीम प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर रेलवे ट्रैक खाली कराने में जुटी गई.
किसान के समर्थन में प्रदर्शन
किसानों के समर्थन में रेलवे ट्रैक जाम करने की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस की टीम पहले से सचिवालय हाल्ट के रेलवे ट्रैक पर मौजूद रहे. हालांकि, किसान कानून के समर्थन में रेल चक्का जाम करने पहुंचे जन अधिकार पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता पुलिस की टीम के सामने ही रेलवे ट्रैक पर बैठकर घंटों प्रदर्शन करते रहे. मौके पर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर इस कानून को जबरदस्ती किसानों के सर पर थोपने का आरोप लगाया है. पप्पू यादव ने कहा है कि किसानों और आम लोगों के समर्थन में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता मरने के लिए भी तैयार बैठे हैं.
'एक और केंद्र सरकार कृषि कानून लाकर किसानों को कुचलने का प्रयास कर रही है, तो दूसरी ओर देश में बढ़ती महंगाई आम लोगों के लिए बोझ बनती जा रही है. अब हालात यह है कि पेट्रोल और डीजल के साथ-साथ रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे है. केंद्र सरकार केंद्र सरकार को आम आदमियों के हो रहे परेशानी से कोई मतलब नहीं है.'- पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्य्क्ष, जाप
यह भी पढ़ें - केंद्र सरकार ने कर दी जुल्म की हद पार, 18 फरवरी को पूरे देश में होगा चक्का जाम- पप्पू यादव
'लोकतंत्र में गूंगी और बहरी सरकार तक आवाज पहुंचाने के लिए इस तरह के आंदोलन करने पड़ते हैं. पूर्व में भी कई दलों ने रेल रोककर अपनी बातें केंद्र सरकार तक पहुंचाई थी. इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी ने भी आज रेल रोककर कृषि बिल और बढ़ते हुए महंगाई के रोकथाम के लिए प्रदर्शन कर केंद्र सरकार तक अपनी बातें पहुंचाने का प्रयास किया है.'- पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्य्क्ष, जाप
प्रदर्शनकारियों पर होगा एफआईआर
सचिवालय हाल्ट पर मौजूद आरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि प्रदर्शन कर रहे 25 से 30 लोगों के खिलाफ नेम्ड एफआईआर किया जाएगा.