पटना: राजधानी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के बहादुपुर हाउसिंग कॉलोनी में रेल कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. इस घटना की सूचना मिलने से मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक रेल कर्मचारी की पहचान प्रेम कुमार सिन्हा के रूप में हुई है, जो रेल ड्राइवर के पद पर कार्यरत था. बताया जाता है कि मृतक के परिजन नालंदा जिला के चंडी गांव गए हुए थे. इसी दौरान ये घटना हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारण का अभी पता नहीं चल सका है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है.