पटना: कोरोना वायरस को लेकर देशभर में सतर्कता जारी है. इसी क्रम में रेल प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. रेल प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए और ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए तत्काल प्रभाव से उपायों का पालन करने का निर्देश दिया है.
बता दें कि भारत के अधिकांश राज्य कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं. जिसके बचाव को लेकर निर्देश दिया गया है. एहतियात के तौर पर ये कार्रवाई तत्काल प्रभाव से की जा रही है.
जीएम ईसीआर ने जारी किये यह निर्देश
- जीएम ईसीआर ने सभी डिवीजनों को डिब्बों के अंदर की सफाई करने का निर्देश दिया है.
- हर प्राथमिक रखरखाव के दौरान 2% कमजोर पड़ने में लाइसोल जैसे उपयुक्त कीटाणुनाशक से साफ करने का निर्देश जारी किया है.
- रात के रखरखाव के दौरान शुरू किए जाने वाले ईएमयू और डीईमयू कोचों की कीटाणुशोधन करने का निर्देश दिया है.
- प्रमुख स्टेशनों के सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे विभिन्न यात्रियों से संपर्क सतहों जैसे कि बेंच, कुर्सियां, वॉशबेसिन, बाथरूम, डोर नॉब्स आदि कीटाणुरहित करें
- हैंड रेल, दरवाजे, खिड़कियां, चेन, स्नैक टेबल और कोच के ऐसे सभी सामानों को नियमित रूप से साफ करने का निर्देश दिया
- कोचों में तरल साबुन की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित करने का निर्देश
- जीएम ईसीआर ने सभी एसी कोच से पर्दे हटा देने का दिया निर्देश
- ट्रेनों और सभी गड्ढे-लाइनों की दैनिक फॉगिंग करने का निर्देश दिया गया