पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के शेखपुरा गांव के पास पुनपुन नदी में अवैध बालू निकासी की लगातार शिकायत मिल रही थी. शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर मसौढ़ी एसडीएम एएसपी और खनन निरीक्षक के संयुक्त टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी की भनक लगते ही बालू माफिया के बीच हड़कंप मच गया. सभी लोग भागने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें- Patna News: अवैध बालू खनन के खिलाफ एक्शन, 28 बालू लदा ट्रक जब्त.. 33 लोग गिरफ्तार
अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी: अवैध बालू खनन के खिलाफ एसडीएम एएसपी और खनन निरीक्षक के संयुक्त टीम ने पुनपुन के शेखपुरा गांव में सघन छापेमारी की. इस दौरान कई थानों के पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी समेत पूरे दलबल के साथ पुनपुन नदी के पास हो रहे खनन के खिलाफ छापेमारी की गई. इस दौरान बालू माफियाओं को इसकी भनक पहले ही लग गई थी और वह सभी भागने में सफल रहे.
छापेमारी से पहले बालू माफिया फरार: एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि लगातार शेखपुरा गांव के पास पुनपुन नदी में बालू की अवैध निकासी हो रही थी. इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुमंडल प्रशासन की टीम गठित की गई. जिसमें उनके, एएसपी, खनन निरीक्षक, अंचलाधिकारी, पुनपुन, पिपरा थाना और अन्य सभी प्रशासन दलबल के साथ छापेमारी की. हालांकि, बालू माफिया पहले भी भाग निकले.
"यह अभियान लगातार चलता रहेगा. सरकार ने 1 जुलाई से बालू की निकासी को बंद कर दिया है. अब लगातार सूचना मिल रही है नदी और नदी से अवैध बालू की निकासी हो रही है. वैसे बालू माफियाओं की खैर नहीं है. इसके अलावा कई जगहों पर अवैध रूप से बालू भंडारण की सूचना मिल रही है. उसके खिलाफ सघन छापेमारी की जाएगी."- शुभम आर्य, एएसपी
"पुनपुन और मोरहर नदी में हो रहे अवैध बालू निकासी के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू हो गई है. बालू माफियाओं की अब खैर नहीं है. बालू भंडारण करने वालों की भी सघन जांच की जा रही है."- प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी