ETV Bharat / state

राहुल गांधी 6 अगस्त को करेंगे पार्टी नेताओं से संवाद, वर्चुअल रैली से लेंगे चुनाव की तैयारियों का हाल

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 7:00 PM IST

कार्यक्रम को लेकर राहुल गांधी कार्यालय से बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और चार कार्यकारी अध्यक्ष लगातार संपर्क में हैं. साथ ही जिला और प्रखंड अध्यक्षों को फोन कर छह अगस्त को होने वाली वर्चुअल रैली की जानकारी दी जा रही है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस रैली में राहुल गांधी कुछ प्रदेश स्तर के नेताओं से बात भी करेंगे.

पटना
पटना

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस भी वर्चुअल मैदान में कूद पड़ी है. बीजेपी की लीक पर चलते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार में इसकी पहल करेंगे. जानकारी के अनुसार राहुल छह अगस्त को मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी से लेकर प्रखंड अध्यक्ष तक के समस्त कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से जुड़कर संबोधित करेंगे. हालांकि, पार्टी ने अब तक आधिकारिक तौर पर इस कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया है.

कार्यक्रम को लेकर राहुल गांधी कार्यालय से बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और चार कार्यकारी अध्यक्ष लगातार संपर्क में हैं. साथ ही जिला और प्रखंड अध्यक्षों को फोन कर छह अगस्त को होने वाली वर्चुअल रैली की जानकारी दी जा रही है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस रैली में राहुल गांधी कुछ प्रदेश स्तर के नेताओं से बात भी करेंगे. साथ ही उनसे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी, कोरोना की अद्यतन स्थिति और पार्टी सदस्यता अभियान का हाल भी जानेंगे.

पटना
कांग्रेस कर्यकर्ता द्वारा लगाई जा रही पोस्टर

'6 अगस्त को वर्चुअल रैली का आयोजन'

  • गौरतलब है कि यह दूसरा मौका है, जब खुद राहुल गांधी वर्चुअल माध्यम से पार्टी नेताओं से जुड़ेंगे. इसके पहले भी एक बार वो कोरोना अद्यतन संबंध में वर्चुअल माध्यम द्वारा कांग्रेस नेताओं से बात कर चुके हैं. हालांकि, इस बार यह कार्यक्रम वृहद पैमाने पर आयोजित किया जाएगा. वहीं एक पार्टी नेता ने बताया कि छह अगस्त को आयोजित राहुल गांधी की रैली सुबह 10 बजे से शुरू होने का अनुमान है.

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस भी वर्चुअल मैदान में कूद पड़ी है. बीजेपी की लीक पर चलते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार में इसकी पहल करेंगे. जानकारी के अनुसार राहुल छह अगस्त को मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी से लेकर प्रखंड अध्यक्ष तक के समस्त कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से जुड़कर संबोधित करेंगे. हालांकि, पार्टी ने अब तक आधिकारिक तौर पर इस कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया है.

कार्यक्रम को लेकर राहुल गांधी कार्यालय से बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और चार कार्यकारी अध्यक्ष लगातार संपर्क में हैं. साथ ही जिला और प्रखंड अध्यक्षों को फोन कर छह अगस्त को होने वाली वर्चुअल रैली की जानकारी दी जा रही है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस रैली में राहुल गांधी कुछ प्रदेश स्तर के नेताओं से बात भी करेंगे. साथ ही उनसे बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी, कोरोना की अद्यतन स्थिति और पार्टी सदस्यता अभियान का हाल भी जानेंगे.

पटना
कांग्रेस कर्यकर्ता द्वारा लगाई जा रही पोस्टर

'6 अगस्त को वर्चुअल रैली का आयोजन'

  • गौरतलब है कि यह दूसरा मौका है, जब खुद राहुल गांधी वर्चुअल माध्यम से पार्टी नेताओं से जुड़ेंगे. इसके पहले भी एक बार वो कोरोना अद्यतन संबंध में वर्चुअल माध्यम द्वारा कांग्रेस नेताओं से बात कर चुके हैं. हालांकि, इस बार यह कार्यक्रम वृहद पैमाने पर आयोजित किया जाएगा. वहीं एक पार्टी नेता ने बताया कि छह अगस्त को आयोजित राहुल गांधी की रैली सुबह 10 बजे से शुरू होने का अनुमान है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.