पटना: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से यात्रा पर निकलने जा रहे हैं. 14 जनवरी से मणिपुर से राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. यात्रा के क्रम में इस बार वो बिहार से भी गुजरेंगे. बिहार के 7 जिलों का दौरा करेंगे. बताया जाता है कि यह वह जिले हैं जहां से कांग्रेस की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी की जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी से इन जिलों में दौरे के लिए डिमांड कर रहे थे. यात्रा के दौरान राहुल गांधी बिहार के सीमांचल और शाहाबाद क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करते नजर आएंगे.
चार दिन की होगी बिहार यात्रा: बिहार में राहुल गांधी की यात्रा चार दिन की होगी. फरवरी के पहले सप्ताह में सीमांचल क्षेत्र में और फिर फरवरी के मध्य में शाहाबाद क्षेत्र से गुजरेंगे. जिन सात जिलों से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरेगी वह है किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, भागलपुर, औरंगाबाद, रोहतास (सासाराम) और बक्सर. बिहार के 40 लोकसभा सीटों में इन 7 सीटों पर कांग्रेस की ओर से मजबूत दावेदारी पेश की जा रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने 290 सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की रणनीति तैयार की है. इनमें बिहार के ये सात जिले हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह: राहुल गांधी के दौरे को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं उत्साह देखने को मिल रहा है. पार्टी के सभी नेता राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने की तैयारी में लग गए हैं. 14 जनवरी से 20 मार्च तक राहुल गांधी की होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू होकर महाराष्ट्र में जाकर समाप्त होगी. 67 दिनों के इस यात्रा में देश के पूर्वी छोड़ से पश्चिमी छोड़ तक 110 जिलों में 6700 किलोमीटर की यात्रा तय की जाएगी. राहुल गांधी की इस यात्रा से कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए काफी उम्मीदे हैं.
इसे भी पढ़ेंः 'राहुल गांधी न्याय यात्रा पर नहीं, परिवार बचाओ यात्रा पर निकल रहे हैं'- सम्राट चौधरी
इसे भी पढ़ेंः 'न्याय यात्रा के दौरान बिहार आएंगे राहुल गांधी'-कांग्रेस कोटे के मंत्री ने कहा एकजुट है गठबंधन