पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को बिहार बंद का आह्वान किया है. इसको लेकर राजद कार्यकर्ता से लेकर नेता तक सड़क पर उतरे हैं. राजधानी पटना के सड़कों पर कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर लोगों से बिहार बंद को सफल बनाने का आग्रह कर रहे हैं. वहीं राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे कर लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की.
'अधिनियम को रद्द करवाएं नीतीश कुमार'
बिहार बंद के दौरान सड़क पर उतरे राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि जब तक नागरिकता संशोधन अधिनियम वापस नहीं लिया जाएगा. तब तक हम लोगों का आंदोलन चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने इस अधिनियम का साथ देकर इसे पास करवाया है. इसके बाद आज उल्टी बोली बोल रहे हैं. निश्चित तौर पर उनमें अगर ताकत है, अगर वह सही बोल रहे हैं तो इस अधिनियम को रद्द करवाएं.
ये भी पढ़ें: बंद समर्थकों ने राजेंद्र नगर के कुम्हरार गुमटी के पास रोकी ट्रेन, सरकार के विरोध में लगाए नारे
जगह-जगह पर रोकी ट्रेन
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार मुस्लिम तुष्टीकरण की रैली को लेकर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. बता दें कि एनआरसी के विरोध में राजद के बिहार बंद का असर राजधानी की सड़कों पर सुबह से ही दिखने लगा है. वहीं बंद समर्थकों ने पटना के राजेंद्र नगर के कुम्हरार गुमटी के पास बंद को सफल बनाने के लिए रेल रोक दिया. साथ ही कार्यकर्ता जगह-जगह पर आगजनी और ट्रेन रोककर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.