पटना/नई दिल्ली: आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं. वो पिछले कई महीने से कोरोना से ठीक होने के बाद भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि पटना एम्स में उन्होंने कोरोना का इलाज कराया था. स्वस्थ होने के बाद जब बाहर आए तब भी तबीयत ठीक नहीं हुई तो वे दिल्ली चले गए और दिल्ली एम्स में वे 4 अगस्त से ही भर्ती थे.
जल्द स्वस्थ्य होगें रघुवंश प्रसाद
रघुवंश प्रसाद सिंह आरजेडी से नाराज चल रहे हैं. इसका कारण बताया जाता है कि रामा सिंह के आरजेडी में एंट्री हो सकती है. वहीं, रघुवंश प्रसाद के करीबियों ने कहा कि उनकी तबियत अभी ज्यादा नहीं बिगड़ी है. जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.
आरजेडी के प्रधान महासचिव भी हैं बुखार से पीड़ित
इसके अलावे आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी भी पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने कोरोना जांच कराई जो कि पॉजिटिव आई, जिसके बाद उनका भी इलाज जारी है.