ETV Bharat / state

मुलाकात के बाद भी अलग-अलग नजर आए RJD नेता रघुवंश और जगदानंद, मतभेद से किया इनकार - Reconciliation attempts in RJD

आरजेडी के दोनों नेताओं रघुवंश सिंह और जगदानंद सिंह ने आपस में मुलाकात के बाद यह दावा किया कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है और पार्टी पूरी तरह एकजुट है. लेकिन जिस तरह दोनों एक साथ नजर आने की बजाय अलग-अलग नजर आए. उससे यह साफ है कि दोनों के बीच विवाद खत्म नहीं हुआ है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 5:22 PM IST

पटना: आरजेडी के दो वरिष्ठ नेताओं की मुलाकात चर्चा का विषय है. आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मिलने पार्टी कार्यालय पहुंचे. दोनों ने अकेले में मुलाकात की. माना जा रहा था कि इस मुलाकात के बाद दोनों एक साथ नजर आएंगे. लेकिन दोनों नेताओं ने मीडिया से अलग-अलग बात की और दावा किया कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है.

डैमेज कंट्रोल के तहत मुलाकात
बता दें कि लंबे समय से दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच मतभेद सामने आ रहे थे. जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष के बनने के बाद ही लगातार रघुवंश सिंह उनके खिलाफ बयान दे रहे थे. नौबत यहां तक आ पहुंची कि रघुवंश ने पार्टी में हो रहे परिवर्तनों को लेकर लालू यादव को पत्र लिख दिया. वहीं, पत्र के सार्वजनिक होने के बाद पार्टी और जगदानंद सिंह की जबरदस्त किरकिरी हुई. इसके बाद दोनों नेताओं को एक साथ लाने की एक कोशिश हुई. डैमेज कंट्रोल के तहत दोनों नेताओं की करीब 1 घंटे तक मुलाकात हुई.

संवाददाता अमित वर्मा की रिपोर्ट

मुलाकात के बाद भी विवाद खत्म नहीं
आरजेडी के दोनों नेताओं रघुवंश सिंह और जगदानंद सिंह ने आपस में मुलाकात के बाद यह दावा किया कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है और पार्टी पूरी तरह एकजुट है. लेकिन जिस तरह दोनों एक साथ नजर आने की बजाय अलग-अलग नजर आए. उससे यह साफ है कि दोनों के बीच विवाद खत्म नहीं हुआ है.

पटना: आरजेडी के दो वरिष्ठ नेताओं की मुलाकात चर्चा का विषय है. आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मिलने पार्टी कार्यालय पहुंचे. दोनों ने अकेले में मुलाकात की. माना जा रहा था कि इस मुलाकात के बाद दोनों एक साथ नजर आएंगे. लेकिन दोनों नेताओं ने मीडिया से अलग-अलग बात की और दावा किया कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है.

डैमेज कंट्रोल के तहत मुलाकात
बता दें कि लंबे समय से दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच मतभेद सामने आ रहे थे. जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष के बनने के बाद ही लगातार रघुवंश सिंह उनके खिलाफ बयान दे रहे थे. नौबत यहां तक आ पहुंची कि रघुवंश ने पार्टी में हो रहे परिवर्तनों को लेकर लालू यादव को पत्र लिख दिया. वहीं, पत्र के सार्वजनिक होने के बाद पार्टी और जगदानंद सिंह की जबरदस्त किरकिरी हुई. इसके बाद दोनों नेताओं को एक साथ लाने की एक कोशिश हुई. डैमेज कंट्रोल के तहत दोनों नेताओं की करीब 1 घंटे तक मुलाकात हुई.

संवाददाता अमित वर्मा की रिपोर्ट

मुलाकात के बाद भी विवाद खत्म नहीं
आरजेडी के दोनों नेताओं रघुवंश सिंह और जगदानंद सिंह ने आपस में मुलाकात के बाद यह दावा किया कि उनके बीच कोई मतभेद नहीं है और पार्टी पूरी तरह एकजुट है. लेकिन जिस तरह दोनों एक साथ नजर आने की बजाय अलग-अलग नजर आए. उससे यह साफ है कि दोनों के बीच विवाद खत्म नहीं हुआ है.

Intro:राजद के दो वरिष्ठ नेताओं की मुलाकात आज खासी चर्चा में रही। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मिलने पार्टी कार्यालय पहुंचे। माना जा रहा था कि इस मुलाकात के बाद दोनों एक साथ नजर आएंगे। दोनों ने बंद कमरे में मुलाकात की। दोनों ने यह दावा किया कि कोई मतभेद नहीं है। लेकिन दोनों एक साथ आने की बजाय मीडिया से अलग अलग नजर आए। देखिए पूरी रिपोर्ट


Body:लंबे समय से दोनों वरिष्ठ नेताओं के बीच मतभेद सामने आ रहे थे। जगदानंद सिंह के प्रदेश अध्यक्ष के बनने के बाद ही लगातार रघुवंश सिंह उनके खिलाफ बयान दे रहे थे। नौबत यहां तक आ पहुंची कि रघुवंश ने पार्टी में हो रहे परिवर्तनों को लेकर लालू यादव को पत्र लिख दिया।
पत्र के सार्वजनिक होने के बाद पार्टी और जगदानंद की जबरदस्त किरकिरी हुई। इसके बाद एक कोशिश हुई दोनों नेताओं को एक साथ लाने की। डैमेज कंट्रोल के तहत दोनों नेता आज बंद कमरे में मिले। करीब 1 घंटे तक मुलाकात हुई। लेकिन मुलाकात के बाद जब मीडिया से बात करने की बारी आई तो दोनों नेता अलग अलग हो गए।
हालांकि मीडिया से बातचीत में रघुवंश सिंह और जगदानंद सिंह ने यह दावा किया कि कोई मतभेद नहीं है और पार्टी पूरी तरह एकजुट है। लेकिन जिस तरह एक साथ नजर आने की बजाय दोनों नेता अलग अलग नजर आए उससे यह साफ है कि दोनों के बीच विवाद खत्म नहीं हुआ है।


Conclusion:सूत्रों के मुताबिक लालू यादव से मुलाकात के पहले दोनों नेताओं के बीच मुलाकात डैमेज कंट्रोल के तहत हुई थी। पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच यह संदेश देने की कोशिश हो रही थी कि कहीं कोई विवाद नहीं है। लेकिन आखिरकार मुलाकात के बाद भी दोनों नेता जिस तरह अलग-अलग नजर आए उससे डैमेज कंट्रोल की कोशिश भी असफल नजर आ रही है।

रघुवंश प्रसाद सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजद
जगदानंद सिंह प्रदेश अध्यक्ष राजद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.