पटना: राबड़ी देवी और तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या विवाद मामले में एक पत्र के सामने आया है. जिसके बाद यह साफ हो गया है कि ऐश्वर्य ने ही अपना सामान मांगा था. बीती शाम राबड़ी देवी ने ऐश्वर्य का सारा सामान उनके पिता के घर भिजवा दिया था. हालांकि चंद्रिका राय ने यह सामान लेने से मना कर दिया है.
सामान को लेकर था विवाद
मामले में शुरू हुआ नया विवाद गुरुवार शाम की है. जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपनी बहू और तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या का सारा सामान सुरक्षाकर्मियों के माध्यम से पिकअप वैन से ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय के घर भिजवा दिया. चंद्रिका राय ने सामान लेने से इनकार कर दिया. जिसके बाद सुरक्षाकर्मी ने सारा सामान उनके घर के बाहर छोड़कर चले गए.
'ऐश्वर्या ने ही मांगा था सामान'
जिसके बाद चंद्रिका राय ने पुलिस को बुलाकर पूरी घटना की जानकारी दी. फिर पुलिस देर रात राबड़ी आवास पर पहुंची. जहां राबड़ी देवी ने पुलिस को बताया कि ऐश्वर्य ने ही अपना सामान मांगा था. बताया जा रहा है कि अब मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सभी सामान का लिस्ट तैयार होगा.
एक पत्र आया सामने
इस संबंध में एक पत्र भी सामने आया है. यह पत्र 21 दिसंबर को महिला हेल्पलाइन ने राबड़ी देवी को भेजा था. जिसमें यह लिखा गया है कि ऐश्वर्या राय का मोबाइल समेत सारा सामान 10 सर्कुलर रोड स्थित लालू आवास में है. इन सभी सामानों को जल्द वापस किया जाए.