पटनाः बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 2022 (Bihar budget session 2022) 25 फरवरी से लगातार चल रहा है. विधान परिषद में विपक्ष की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi Reached Legislative Council) सदन में आज पहले दिन पहुंचीं. राजद के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने दावा किया है कि विधान परिषद के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की जीत होगी.
ये भी पढ़ेंः विधानमंडल का बजट सत्र: RJD ने लगाया PMCH और NMCH में घोटाले का आरोप, स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा
पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता और नेता विधान परिषद चुनाव को लेकर लगातार प्रचार कर रहे हैं. परिषद चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की ही जीत होगी. जब उनसे यह पूछा गया कि आज बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच बहस हुई है, तो इसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ेंः VIDEO : बिहार विधानसभा में आगबबूला हुए CM नीतीश, बोले- आप खुलेआम कर रहे संविधान का उल्लंघन
बता दें कि बिहार विधानमंडल में आज 11वें दिन की कार्यवाही चल रही है. विधान परिषद में राबड़ी देवी भी मौजूद हैं. वह आज सदन की कार्यवाही में हिस्सा लें रही हैं. अब देखना यह है कि परिषद में किस तरह से विपक्षी सदस्य राबड़ी देवी की उपस्थिति में अपने सवाल उठाते हैं. हालांकि दोनों सदनों में विपक्ष पहले दिन से ही जोरदार तरीके से सरकार को घेरने की कोशिश में लगा है. पक्ष और विपक्ष दोनों पार्टी के नेता सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. सरकार की तरफ से इसका जवाब दिया जा रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP