पटना: लालू प्रसाद यादव को तबीयत बिगड़ने के बाद शुक्रवार को दिल्ली एम्स (Lalu Yadav Admitted To AIIMS Delhi) में भर्ती कराया गया है. उनकी पत्नी राबड़ी देवी लालू को देखने के लिए पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई हैं. राबड़ी देवी ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लालू जी की तबीयत खराब है और आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. राबड़ी के साथ उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि जल्द ही वे भी दिल्ली (Tej Pratap Yadav On Lalu Health) जाएंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में लालू यादव भर्ती, डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य की दी जानकारी
अपना मां राबड़ी देवी को एयरपोर्ट छोड़ने आए तेज प्रताप यादव ने कहा कि अभी मां दिल्ली जा रही है. बहुत जल्द हम भी जाएंगे. इस दौरान तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार (Tej Pratap Statement On Nitish Government) पर निशाना साधा. नीति आयोग की रिपोर्ट पर तेज प्रताप ने कहा (Tej Pratap On Niti Aayog Report) कि आयोग की रिपोर्ट में क्या है ये सबको पता है. शराबबंदी का क्या हाल है ये भी जनता जानती है.
पढ़ें: लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी, सिंगापुर के डॉक्टरों से सलाह ले रहा परिवार
"लालू जी को देखने जा रहे हैं. आईसीयू में भर्ती हैं, लालू जी का इलाज हो रहा है."- राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री,बिहार
"जब नीतीश कुमार फेल है तो फिर शराबबंदी फेल कैसे नहीं होगी. नीतीश की सरकार सभी मोर्चे पर फेल है और यही कारण है कि नीति आयोग की रिपोर्ट में भी बिहार को फिसड्डी बताया गया है. लेकिन मुख्यमंत्री कहते हैं, मुझे पता नहीं."- तेज प्रताप यादव, राजद विधायक
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. लालू प्रसाद यादव को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स के मुताबिक, उन्हें बुखार के साथ चक्कर आ रहे थे. डॉक्टर्स की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है. अपनी पिछली बिहार यात्रा के दौरान भी लालू की तबीयत बिगड़ (Lalu Prasad Yadav Health) गई थी. अचानक बिहार का दौरा बीच में रद्द कर ठीक दीपावली से पहले उन्हें वापस दिल्ली आना पड़ा था. उस दौरान भी लालू ने 10 दिनों के प्रवास में उपचुनाव में प्रचार भी किया था.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP