पटना: राजद के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों की बैठक के बाद ऑनलाइन सदस्यता अभियान का शुरुआत की गई. इस अभियान के चलते पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी आरजेडी की ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण की. वो पार्टी की एक लाख पांच हजार चौदहवीं सदस्य बनीं हैं. ऑनलाइन सदस्यता अभियान कार्यक्रम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर जमकर निशाना साधा.
राजद के ऑनलाइन सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग ऑनलाइन सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. इसका नाम आरजेडी प्रेस डॉट कॉम रखा गया है. इसमें सदस्य बनने से लेकर सदस्य बनाने का भी ऑप्शन है. पार्टी ने ऑन लाइन और ऑफलाइन सहित पचास लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी के जितने भी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी और इस बैठक के बाद पार्टी एक और बैठक बुलाएगी. जो पार्टी के प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की बैठक होगी.
तेजी से जोड़े जाएं सदस्य- तेजस्वी
तेजस्वी ने बताया कि बैठक में सभी पार्टी के पदाधिकारियों को पार्टी के सदस्यता अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया गया है. ताकि अक्टूबर माह तक पार्टी लगभग 50 लाख से अधिक सदस्य बनाए. इसके साथ ही पार्टी सभी अवसर पर समीक्षा भी करेगी. आरजेडी के सीनियर नेताओं की नाराजगी के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें बात रखने का जो फोरम है. उस पर बात रखें. वहीं, अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर लिपि सिंह के बहाने तेजस्वी ने जदयू के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो हम बोलते थे कि राज्य में आरसीपी टैक्स देना पड़ता है. वो सच साबित हो रहा है.
लग्जरी गाड़ी में कोर्ट गईं लिपि- तेजस्वी
तेजस्वी ने आगे कहा कि विधान परिषद आरसीपी टैक्स देकर ही विधान परिषद में पहुंचे हैं क्योंकि जिस लग्जरी गाड़ी से लिपि सिंह कोर्ट गई थी. ऐसी गाड़ी पर तो मुख्यमंत्री भी नहीं बैठे होंगे. अब मुख्यमंत्री को इस मामले पर जवाब देना चाहिए. उन्हें करवाई भी करनी चाहिए. वहीं, सुशील मोदी को भी आड़े हाथ लेते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशील मोदी लालू प्रसाद यादव के भ्रष्टाचार के मामले पर प्रेस वार्ता करते थे. लेकिन वह इस मामले में अब भी चुप हैं. मुख्यमंत्री और सुशील मोदी दूसरे भ्रष्टाचारियों पर तो करवाई करते हैं. लेकिन पार्टी के अंदर जो भ्रष्टाचार हो रहा है. उस पर कार्रवाई कब करेंगे?