ETV Bharat / state

पटना: प्रदेश में 800 पैक्स डिफॉल्टर, विधानसभा में भी उठा सवाल

जदयू विधायक जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार की नीति के कारण पैक्स डिफॉल्टर हो रहे हैं. वहीं, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि जल्द ही किसानों की यह समस्या खत्म हो जाएगी.

पटना
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 10:51 PM IST

पटना: प्रदेश में लगभग 800 पैक्सों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है. बिहार विधानसभा में पैक्स डिफॉल्टर का मामला उठाया गया. इसको लेकर जदयू विधायक जितेंद्र कुमार ने कहा कि इसे पुनर्जीवित किया जाना चाहिए.

जितेंद्र कुमार ने कहा कि पैक्स की स्थापना किसानों के कल्याण के लिए किया गया था. सरकार की नीति के कारण पैक्स डिफॉल्टर हो रहे हैं. कई राज्यों में पैक्स को जो लोन दिया जाता है. वह टैक्स फ्री होता है. लेकिन बिहार में आठ प्रतिशत टैक्स लिया जा रहा है.

पैक्स डिफॉल्टर को लेकर बयानबाजी

समस्या का जल्द होगा निदान
वहीं, पैक्सों के डिफॉल्टर मामले में सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि पैक्सों के कई मामले दो विभाग खाद आपूर्ति विभाग और सहकारिता विभाग के बीच फंस जाता है. पैक्सों को भुगतान होने में कई महीने लग जाते हैं. इससे लोन का ब्याज बढ़ता है. कई पैक्स इसी वजह से डिफॉल्टर हुए हैं. लेकिन सरकार का इस पर ध्यान है. जल्द ही भुगतान की समस्या को खत्म कर दी जाएगी. किसानों को लेकर यह सरकार सकरात्मक है.

पटना: प्रदेश में लगभग 800 पैक्सों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है. बिहार विधानसभा में पैक्स डिफॉल्टर का मामला उठाया गया. इसको लेकर जदयू विधायक जितेंद्र कुमार ने कहा कि इसे पुनर्जीवित किया जाना चाहिए.

जितेंद्र कुमार ने कहा कि पैक्स की स्थापना किसानों के कल्याण के लिए किया गया था. सरकार की नीति के कारण पैक्स डिफॉल्टर हो रहे हैं. कई राज्यों में पैक्स को जो लोन दिया जाता है. वह टैक्स फ्री होता है. लेकिन बिहार में आठ प्रतिशत टैक्स लिया जा रहा है.

पैक्स डिफॉल्टर को लेकर बयानबाजी

समस्या का जल्द होगा निदान
वहीं, पैक्सों के डिफॉल्टर मामले में सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि पैक्सों के कई मामले दो विभाग खाद आपूर्ति विभाग और सहकारिता विभाग के बीच फंस जाता है. पैक्सों को भुगतान होने में कई महीने लग जाते हैं. इससे लोन का ब्याज बढ़ता है. कई पैक्स इसी वजह से डिफॉल्टर हुए हैं. लेकिन सरकार का इस पर ध्यान है. जल्द ही भुगतान की समस्या को खत्म कर दी जाएगी. किसानों को लेकर यह सरकार सकरात्मक है.

Intro:पटना-- बिहार विधानसभा में आज टैक्स के डिफॉल्टर होने का मामला उठा ।जदयू विधायक जितेंद्र कुमार ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि पैक्सों की गलती नहीं होने के सरकार की गलत नीति के कारण पैक्स डिफॉल्टर हो रहे हैं । जदयू विधायक ने कहा कि कई राज्यों में पैक्स को जो लोन दिया जाता है वह टैक्स फ्री होता है बिहार में आठ प्रतिशत टैक्स लिया जा रहा है। सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि सरकार पैक्सों को जो लोन दिया जाता था पहले 11% टैक्स लिया जाता था लेकिन उसे घटाकर 8% किया गया है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार पैक्सों को किसान कल्याण केंद्र के रूप में विकसित करना चाहती है। लेकिन सहकारिता मंत्री डिफॉल्टर पैसों को पुनर्जीवित करने की मांग पर कुछ भी आश्वासन नहीं दिया।


Body:जदयू विधायक के ध्यानकर्षण में उठाए गए सवाल पर सहकारिता मंत्री ने यह जरूर माना की पैक्सों का मामला खाद आपूर्ति विभाग और सहकारिता दो विभाग के कारण कई मामलों में फंसता है मंत्री का यह भी कहना था कि पैक्सो को भुगतान होने में कई महीना लग जाता है और उसके कारण लोन का ब्याज बढ़ता है कई पैक्स इसी कारण डिफॉल्टर होते हैं लेकिन सरकार का इस पर ध्यान है और जो भी अधिकारी दोषी है इस मामले में उस पर खाद आपूर्ति विभाग के साथ बातचीत कर कार्रवाई भी की जाएगी।


Conclusion:लेकिन सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह जदयू विधायक जितेंद्र कुमार के इस सवाल पर कि क्या डिफॉल्टर पैक्सों को फिर से पुनर्जीवित करने के लिये सरकार पैकेज लाएगी मंत्री ने चुप्पी साध ली।। बिहार में पैक्सों की कुल संख्या 8463 है और इसमें 800 पैक्स डिफॉल्टर हो चुके हैं। बाइट्स-- जितेंद्र कुमार जदयू विधायक राणा रणधीर सिंह सहकारिता मंत्री अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.