ETV Bharat / state

RJD की इस 'चट्टान' का ऐसा भी किरदार, मीसा भारती के लिए किया प्रचार

आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती के लिए पार्टी के समर्थक ने अनोखे अंदाज में प्रचार-प्रसार किया. प्रचार का ये अंदाज बहुत हटकर था

publicity-of-misa-bharti-by-supporter
author img

By

Published : May 5, 2019, 4:25 PM IST

पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में राजद समर्थक का अनोखा प्रचार देखने को मिला. यहां महागठबंधन उम्मीदवार मीसा भारती के लिए समर्थक ने हरे रंग की मोटरसाइकिल पर लालटेन वाला हेलमेट लगाकर प्रचार किया. इस तरह का अनोखा प्रचार लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा.

चुनाव प्रचार के लिए सभी पार्टियों के समर्थक नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. वहीं, पाटलिपुत्र में राजद समर्थक का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला. समर्थक मोहम्मद अशराफुल उर्फ चट्टान ने हरे रंग की मोटर साइकिल पर लालटेन वाला हेलमेट और हरे रंग के लिबास में प्रचार किया.

ये हैं प्रचारक

राबड़ी आवास से शुरू किया प्रचार
मीसा भारती के लिए प्रचार कर रहे मोहम्मद अशराफुल सबसे पहले राबड़ी आवास पहुंचे. यहां उन्होंने पाटलिपुत्र आकर प्रचार किया. उनका कहना था कि एनडीए की सरकार में बहुत जुमलेबाजी हुई है. इनका कहना है कि मीसा भारती क्षेत्र में बहुत मेहनत कर रही हैं. वो गरीबों की आवाज बनकर उभरी हैं इसलिए हम पाटलिपुत्र क्षेत्र में उनके लिए प्रचार कर रहे हैं.

क्या बोला समर्थक
सिर पर लालटेन लिए मोहम्मद अशरफुल का कहना है कि मीसा भारती महिला हैं. वो जीतती हैं, तो महिलाओं को मजबूती मिलेगी. सिंबल के बारे में बताते हुए कहा कि लालटेन कोई मामूली सिंबल नहीं है. ये जुमलेबाज सरकार को भगाने का काम करेगा. बता दें कि यहां चुनाव 19 मई को है.

पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में राजद समर्थक का अनोखा प्रचार देखने को मिला. यहां महागठबंधन उम्मीदवार मीसा भारती के लिए समर्थक ने हरे रंग की मोटरसाइकिल पर लालटेन वाला हेलमेट लगाकर प्रचार किया. इस तरह का अनोखा प्रचार लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा.

चुनाव प्रचार के लिए सभी पार्टियों के समर्थक नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. वहीं, पाटलिपुत्र में राजद समर्थक का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला. समर्थक मोहम्मद अशराफुल उर्फ चट्टान ने हरे रंग की मोटर साइकिल पर लालटेन वाला हेलमेट और हरे रंग के लिबास में प्रचार किया.

ये हैं प्रचारक

राबड़ी आवास से शुरू किया प्रचार
मीसा भारती के लिए प्रचार कर रहे मोहम्मद अशराफुल सबसे पहले राबड़ी आवास पहुंचे. यहां उन्होंने पाटलिपुत्र आकर प्रचार किया. उनका कहना था कि एनडीए की सरकार में बहुत जुमलेबाजी हुई है. इनका कहना है कि मीसा भारती क्षेत्र में बहुत मेहनत कर रही हैं. वो गरीबों की आवाज बनकर उभरी हैं इसलिए हम पाटलिपुत्र क्षेत्र में उनके लिए प्रचार कर रहे हैं.

क्या बोला समर्थक
सिर पर लालटेन लिए मोहम्मद अशरफुल का कहना है कि मीसा भारती महिला हैं. वो जीतती हैं, तो महिलाओं को मजबूती मिलेगी. सिंबल के बारे में बताते हुए कहा कि लालटेन कोई मामूली सिंबल नहीं है. ये जुमलेबाज सरकार को भगाने का काम करेगा. बता दें कि यहां चुनाव 19 मई को है.

Intro: राजद समर्थक का प्रचार करने का एक अनोखा अंदाज हरे रंग का मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल पर लालटेन सर पर लालटेन लेकर निशा भारती के लिए पाटलिपुत्र क्षेत्र में कर रहा है प्रचार प्रसार....


Body:patna--- चुनाव प्रचार के लिए सभी पार्टियों का समर्थक अलग-अलग रूप में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं लेकिन राजद समर्थक का एक अनोखा अंदाज जो पाटलिपुत्र क्षेत्र से राजद में निशा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है मीसा भारती के लिए प्रचार-प्रसार करने के लिए मुहम्मद अशराफुल उर्फ चट्टान दिन रात एक किए हुए हैं

मीसा भारती के लिए प्रचार कर रहे हैं मोहम्मद अशराफुल उर्फ चट्टान आज राबड़ी आवास पहुंचे यहां से यह पाटलिपुत्र के लिए जाएंगे उनका कहना था कि एनडीए की सरकार में बहुत जुमलेबाजी हुई है इनका कहना है कि मीसा भारती क्षेत्रों में बहुत मेहनत कर रही है मीसा भारती गरीबों का आवाज बनकर उभरी है पाटलिपुत्रा क्षेत्रों में हम प्रचार करते है

सर पे लालटेन लिए मोहम्मद अशरफुल का कहना है कि ये लालटेन राजद का सेम्बल है जो पूरे बिहार में अंधेरे में रौशनी देने का प्रकाश लेने का काम करती है ,ऐ लालटेन सेम्बल जुमलेबाज सरकार को भगाने का काम करेगी।


Conclusion:बरहाल ये चुनाव का प्रचार प्रसार 17 मई तक चलेगा,19 मई को सातवे चरण का मतदान होगा औऱ 23 मई को मतगणना के बाद ही पता चलेगा, की किसकी सरकार बनेगी।और किसके समर्थक खुश हो ओ तो 23 मई को ही पता चलेगा।

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविन्द राठौर की रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.