ETV Bharat / state

कोरोना की मार के साथ पेट्रोल- डीजल का झटका, जानिए पटना वासियों ने क्या कहा...

देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ा है. पूरे राज्य समेत पटना में भी लोग परेशान हैं. ईटीवी भारत की टीम ने महंगाई पर लोगों की राय जानने की कोशिश की.

कोरोना की मार के साथ पेट्रोल- डीजल का झटका
कोरोना की मार के साथ पेट्रोल- डीजल का झटका
author img

By

Published : May 22, 2021, 2:06 PM IST

पटना : कोरोना महामारी के बीच देशभर में पेट्रोल के दामों में आग लग गई है. वहीं, राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही हैं. कई जिलों में पेट्रोल के दाम 95 के पार निकल गए हैं. राजधानी पटना में शनिवार को 26 पैसे की बढ़त के साथ पेट्रोल का भाव 95.41 रुपए और वहीं 37 पैसे की वृद्धि के साथ डीजल 89. 21 रुपए प्रति लीटर हो गया. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम लोगों की जेब पर प्रभाव पड़ा है.

इसे भी पढ़ें : केमिस्ट एसोसिएशन की नीतीश सरकार को चेतावनी, कोरोना वॉरियर घोषित नहीं किया तो बंद होंगी दवा दुकानें

बढ़ती कीमतों से पटनावासी परेशान
एक तरफ कोरोना महामारी से लोग आर्थिक संकट झेल रहे हैं. वहीं पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से सरकार के प्रति लोग नाराज दिख रहे हैं. पटनावासियों ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं. सरकार को इसके बारे में सोचा चाहिए.

पेट्रोल- डीजल के दाम में वृद्धि होने से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. बाजार में हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार को मीडिल क्लास के बारे में सोचना चाहिए. :- चंदन कुमार, पटनावासी

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें : कोरोना काल में रिकॉर्ड स्तर पर महंगाई, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

पिछले 10 दिनों की पेट्रोल की कीमतें :-

तारीख कीमत रुपये में
12 मई 2021 94.37+0.33
13 मई 2021 94.44+0.07
14 मई 2021 94.69+0.25
15 मई 2021 94.56_0.13
16 मई 2021 94.79+0.23
17 मई 2021 94.79=0.00
18 मई 2021 95.05+0.26
19 मई 2021 95.38+0.33
20 मई 2021 95.15_0.23
21 मई 2021 95.23+0.26
22 मई 202195.41+0.18


पिछले 10 दिनों की डीजल की कीमतें :-

तारीख कीमत रुपये में
12 मई 2021 87.93+0.35
13 मई 2021 87.99+0.06
14 मई 202188.31+0.32
15 मई 2021 88.18 _0.13
16 मई 2021 88.46 +0.28
17 मई 2021 88.46 = 00
18 मई 2021 88.75 +0.29
19 मई 2021 89.07 +0.32
20 मई 2021 88.84_ 0.23
21 मई 202189.21 +0.37

यह भी पढ़ें- सावधान: हवा में 10 मीटर आगे तक फैल सकता है कोरोना वायरस, एक्सपर्ट से जानिए कैसे बचें

पटना : कोरोना महामारी के बीच देशभर में पेट्रोल के दामों में आग लग गई है. वहीं, राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही हैं. कई जिलों में पेट्रोल के दाम 95 के पार निकल गए हैं. राजधानी पटना में शनिवार को 26 पैसे की बढ़त के साथ पेट्रोल का भाव 95.41 रुपए और वहीं 37 पैसे की वृद्धि के साथ डीजल 89. 21 रुपए प्रति लीटर हो गया. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम लोगों की जेब पर प्रभाव पड़ा है.

इसे भी पढ़ें : केमिस्ट एसोसिएशन की नीतीश सरकार को चेतावनी, कोरोना वॉरियर घोषित नहीं किया तो बंद होंगी दवा दुकानें

बढ़ती कीमतों से पटनावासी परेशान
एक तरफ कोरोना महामारी से लोग आर्थिक संकट झेल रहे हैं. वहीं पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से सरकार के प्रति लोग नाराज दिख रहे हैं. पटनावासियों ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं. सरकार को इसके बारे में सोचा चाहिए.

पेट्रोल- डीजल के दाम में वृद्धि होने से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. बाजार में हर चीज के दाम बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार को मीडिल क्लास के बारे में सोचना चाहिए. :- चंदन कुमार, पटनावासी

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें : कोरोना काल में रिकॉर्ड स्तर पर महंगाई, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

पिछले 10 दिनों की पेट्रोल की कीमतें :-

तारीख कीमत रुपये में
12 मई 2021 94.37+0.33
13 मई 2021 94.44+0.07
14 मई 2021 94.69+0.25
15 मई 2021 94.56_0.13
16 मई 2021 94.79+0.23
17 मई 2021 94.79=0.00
18 मई 2021 95.05+0.26
19 मई 2021 95.38+0.33
20 मई 2021 95.15_0.23
21 मई 2021 95.23+0.26
22 मई 202195.41+0.18


पिछले 10 दिनों की डीजल की कीमतें :-

तारीख कीमत रुपये में
12 मई 2021 87.93+0.35
13 मई 2021 87.99+0.06
14 मई 202188.31+0.32
15 मई 2021 88.18 _0.13
16 मई 2021 88.46 +0.28
17 मई 2021 88.46 = 00
18 मई 2021 88.75 +0.29
19 मई 2021 89.07 +0.32
20 मई 2021 88.84_ 0.23
21 मई 202189.21 +0.37

यह भी पढ़ें- सावधान: हवा में 10 मीटर आगे तक फैल सकता है कोरोना वायरस, एक्सपर्ट से जानिए कैसे बचें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.