पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है और दूसरी ओर बच्चो के भी स्कूल खुलने लगे हैं. ऐसे में कोरोना के बचाव को लेकर एनडीआरएफ बल मुख्यालय नई दिल्ली के निर्देश पर राजधानी के बिहटा स्थित 9वीं बटालियन की ओर से जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत एनडीआरएफ के कार्मियों की ओर से समाज की सभी महिलाएं, युवा, मजदूर, छात्र को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है. साथ ही सभी लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाने के लिए शपथ भी दिलाया जा रहा है.
जन-जागरूकता अभियान
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के प्रति लोग लापरवाही करते नजर आ रहे हैं जो कि स्वयं उस व्यक्ति और उसके परिवार के साथ-साथ हमारे समाज, राज्य और देश के लिए चिंता का विषय है. कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए समाज के सभी लोगों को जिम्मेदारी के साथ इससे सम्बंधित सुरक्षात्मक उपायों और प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. वहीं, 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ की ओर से बिहटा के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में भी कोरोना बचाव को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बचाव को लेकर तमाम जानकारियां बच्चों और उनके अभिभावक को भी दिए.
आपदा से बचाव की दी जानकारी
कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि सोमवार को इस अभियान के तहत 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिलान्तर्गत संग्रामपुर प्रखण्ड में, सुपौल जिलान्तर्गत राघोपुर प्रखण्ड में, सारण जिलान्तर्गत अमनौर प्रखण्ड में तथा पटना जिलान्तर्गत पटना सिटी और बिहटा में कोविड-19 विषय पर जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया. साथ ही लोगों को शपथ दिलाया गया. एनडीआरएफ कैंपस बिहटा में द्वितीय कमान अधिकारी रवि कान्त के उपस्थिति में छात्रों को कोरोना वायरस से बचाव के विषय पर जागरूक किया गया. फिर उन्हें अस्पताल पूर्व चिकित्सा तकनीक जैसे- रक्तश्राव नियंत्रण तकनीक, सीपीआर तकनीक आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. आपदा में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई. झारखण्ड राज्य के हरमू मैदान, रांची और देवघर शहर में भी कोविड-19 के महत्वपूर्ण जानकारियों से स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया.