पटना : बिहार विधान परिषद के नेता विपक्ष हरि सहनी का जैसे ही काफिला मसौढ़ी पहुंचा, विकासशील इंसान पार्टी के समर्थक काला झंडा लेकर निषाद समाज विरोधी के नारे लगाने लगे. हालांकि इस दौरान भाजपा के भी समर्थक वहां पहुंच गए और काले झंडे लेकर विरोध कर रहे लोगों के साथ धक्का मुक्की करने लगे, और प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'हरि' भरोसे BJP की EBC पॉलिटिक्स! सियासी दलों के लिए सहनी वोट बैंक क्यों है मजबूरी?
हरि सहनी का VIP ने किया विरोध : विकासशील इंसान पार्टी के दर्जनों समर्थक आज बीजेपी के बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी के काफिला को काला झंडा दिखाते हुए उन पर निषाद समाज के आरक्षण विरोधी का नारा लगाते हुए उन्हें गो बैक का नारा दिया.
काला झंडा दिखाकर जताया विरोध : दरअसल बताया जाता है कि जब से हरि सहनी बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष बने हैं, इस दौरान मुकेश साहनी के समर्थकों में काफी आक्रोश पनपता जा रहा है. जहां-जहां उनका कार्यक्रम चल रहा है, वहां-वहां विकासशील इंसान पार्टी के समर्थक पहुंचकर उन्हें विरोध जाता रहे हैं. ऐसे में सोमवार को भाजपा के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी के काफिले को काला झंडा दिखाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगे.
विकासशील इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बिंद ने बताया कि हरि सहनी भाजपा के चमचा हैं और यह निषाद समाज के आरक्षण विरोधी हैं. वहीं पूरे मामले में हरि सहनी ने कहा कि यह सब बौखलाए हुए हैं. निषाद आरक्षण की रट तो लगा रहे हैं, लेकिन जब मुकेश साहनी खुद मंत्री थे, तब क्यों नहीं कुछ किये. कभी आवाज नहीं उठाये और अब झूठ मूठ का हल्ला मचा रहे हैं.