पटना: जिले के गर्दनीबाग में दफादार और चौकीदारों ने राज्य सरकार के खिलाफ अपनी मांग को लेकर धरना दिया. प्रदर्शनकारियों के मुताबिक दफादार और चौकीदारों को डीएम के अधीन से हटाया जा रहा है. जिसका लोगों ने विरोध किया है. इस धरना के समर्थन में सैकड़ों चौकीदार और दफादार धरना स्थल पर पहुंचे.
संघ के साथ मिलकर दिया धरना
दरअसल, दफादारों और चौकीदारों को यह सूचना मिली कि अब उनकी नौकरी जिलाधिकारी के अधीन से हटाकर पुलिस अधीक्षक के अधीन की जा रही है. जिससे उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगने का डर है. इसलिए लोगों ने इसका विरोध किया. साथ ही गर्दनीबाग के धरना स्थल पर संघ के साथ मिलकर प्रदर्शन किया है.
भ्रष्टाचार का है डर
धरना दे रहे सैकड़ों दफादार और चौकीदार के संघ ने कहा कि पहले हमें डीएम के नेतृत्व मे काम करना पड़ता था. लेकिन, निकट भविष्य में उन्हें पुलिस अधीक्षक के अधीन काम करना होगा. जिससे उनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगने की आशंका है. उन्होंने कहा कि थाने में मौजूद पुलिसकर्मी उनसे वसूली कराने का दबाव डालेंगे.
मांग पूरी नहीं होने पर होगा विरोध
प्रदर्शन कर रहे संघ के लोगों ने कहा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक वह प्रदर्शन करते रहेंगे. दफादार और चौकीदार संघ ने बिहार पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर उनकी सेवा जिलाधिकारी के अधिनस्थ से हटाकर पुलिस अधीक्षक अधिनस्थ की जाएगी तो वे इसका लगातार विरोध करेंगे.