पटना: वेतन नहीं मिलने से नाराज पटना नगर निगम के कर्मचारियों ने कंकड़बाग अंचल कार्यालय के पास जमकर हंगामा किया. निगम के सफाई कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 6 महीनों से हमलोगों को वेतन नहीं मिला है. जिस वजह से हमलोगों के सामने भुखमरी की स्थिती उत्पन्न हो गई है.
'वेतन देने में आनाकानी करता है निगम'
हंगामा कर रहे सफाईकर्मियों का कहना है कि कंपनी हमसे काम तो लेती है. लेकिन समय से वेतन का भुगतान नहीं करती है. निगम लगातार हम लोगों को वेतन देने में निगम आनाकानी करता है. इस वजह से आज हम लोग तंग आकर अपना काम बंद करने को विवश हुए हैं.
'न सैलरी स्लिप या जॉइनिंग लेटर'
सफाईकर्मियों का कहना है कि हमलोग कंपनी के ठेके पर निजी रूप से काम करते हैं. वेतन की मांग को लेकर जब निगम कार्यालय गए तो वहां पर काम करने वाले स्थाई कर्मचारियों ने बताया कि अभी निगम के आयुक्त नहीं आए हैं. 10 से 15 दिनों के अंदर आप लोगों का वेतन का भुगतान किया जाएगा. लेकिन अभी तक हम लोगों का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. सफाई कर्मचारियों का कहना है जिस कंपनी के माध्यम से हमें काम पर रखा गया है, वह हम लोगों के साथ ठीक व्यवहार नहीं करती है. कंपनी हमसे लगातार काम लेते आ रही है, लेकिन अभी तक न हमलोगों को सैलरी स्लिप दिया है और न तो जॉइनिंग लेटर.
नगर आयुक्त और कंपनी के संचालक पर लगाया आरोप
सफाईकर्मियों का कहना है कि वेतन की मांग को लेकर जब हमलोग नगर आयुक्त से मिले तो उन्होंने हुए कहा कि आपके पास क्या सबूत है कि आपलोग सफाई कंपनी में ज्वाइन किए हैं. वहीं, जब हमने कंपनी के संचालक से मिले तो उन्होंने निगम पर बकाए का आरोप लगाया. अब ऐसे में हम कहां जाएं?