पटना: शिवहर के प्रत्याशी के नाम पर राजद कार्यकर्ताओं ने राबड़ी आवास पर हंगामा किया. इस दौरान पार्टी नेता आलोक मेहता और राजद प्रवक्ता मनोज झा को घेरकर कार्यकर्ताओं ने अपनी बात कहने की कोशिश की. हालांकि दोनों नेताओं ने उनकी बात नहीं सुनी. जिसके बाद कार्यकर्ता मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.
दरअसल, राजद ने शिवहर लोकसभा सीट से प्रोफेसर सैय्यद फैसल अली को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसे लेकर शिवहर के राजद कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. कार्यकर्ताओं का साफ कहना था कि शिवहर से कोई हमें स्थानीय प्रत्याशी चाहिए. यादव और मुसलमान के अलावा कोई भी प्रत्याशी हो, उसका हमलोग समर्थन करेंगे.
समर्थकों ने राजद नेताओं को घेरा
सोमवार के दिन भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे को राजद समर्थकों ने घेर लिया था. जिसके बाद उन्हें समझा-बुझाकर वहां से हटाया गया. शिवहर के कार्यकर्ता आज सुबह भी अपनी मांगों को लेकर तेजस्वी यादव से मिलना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया. इससे पहले पार्टी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता और राजद प्रवक्ता मनोज झा को भी कार्यकर्ताओं ने राबड़ी आवास पर घेर लिया और अपनी बात कहने की कोशिश की.
राबड़ी आवास पर कार्यकर्ताओं का हंगामा
आलोक मेहता ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग अपनी बात एक कागज पर लिख लीजिए और तेजस्वी यादव को दे दीजिएगा. जिसके बाद राजद के कार्यकर्ता राबड़ी आवास के गेट पर प्रत्याशियों के नाम पर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे.