पटनाः बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है. इसके साथ ही विपक्षी दलों का प्रदर्शन भी शुरू हो गया है. सीपीआई (एमएल) के विधायकों ने संविधान बचाओ पोस्टर के साथ विधानसभा के बाहर नारेबाजी की.
बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष का हंगामा
बजट सत्र के पहले दिन सीपीआई (एमएल) के विधायक सुदामा प्रसाद और महबूब आलम ने आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर जमकर नारेबाजी की. सीपीआई(एमएल) के दोनों विधायकों ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ढुलमुल नीति अपना रही है. इन विधायकों का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून और आरक्षण जैसे कई बड़े मुद्दे हैं. जिसमें केंद्र सरकार भेदभाव की नीति अपना रही है. यह हमारे संविधान के विरोध में है.
विपक्ष ने दिखाए पहले दिन तेवर
बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. आज राज्यपाल ज्वाइंट सेशन का संबोधन करेंगे. वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी पेश करेंगे. लेकिन विपक्षी दलों ने अपने इरादे पहले दिन ही प्रदर्शन कर बता दिये हैं. वहीं, बजट सत्र को लेकर सरकार ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. बिहार बजट की चर्चा तो सदन के अंदर होगी ही, साथ ही अलग-अलग दिन विभागों के बजट पर भी चर्चा होगी.
ये भी पढ़ेंः विधानमंडल का बजट सत्र हो सकता है हंगामेदार, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
चुनावी साल का है यह बजट
बता दें कि बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चुनावी साल में हो रहा है. इसलिए सबकी नजर इस पर टिकी है. बजट सत्र में विपक्ष सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकता है. सीएए, एनपीआर जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष लगातार आंदोलन कर रहा है. वहीं, शिक्षकों की हड़ताल जारी है. इसीलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि इन मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.