पटना: जिले के मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉक्टर सत्येंद्र के खिलाफ बर्खास्तगी की मांग करते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मी आंदोलन कर रहे हैं. गुरुवार को आंदोलन के दूसरे दिन स्वास्थ्य कर्मियों ने उग्र प्रदर्शन किया. स्वास्थ कर्मियों ने ओपीडी को ठप करते हुए सभी कामकाज को बाधित कर दिया है.
आरोपी डॉक्टर सत्येंद्र पर आरोप है कि वो सभी आशा कर्मियों और महिला कर्मचारियों से बदसलूकी करते थे. उनसे अस्पताल के सभी कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी भी परेशान रहते थे. इन स्वास्थ्य कर्मियों ने जिलाधिकारी और सिविल सर्जन से एक टीम गठित कर मामले की जांच करवाने और कार्रवाई करने की मांग की है.
'शनिवार तक पहुंचेगी इन्क्वायरी की टीम'
इस मामले को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामानुज प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की मांग को सभी वरीय अधिकारी के पास फॉर्वड कर दिया गया है. इन लोगों के आंदोलन की वजह से ओपीडी ठप है, लेकिन इमरजेंसी चालू है. शनिवार तक इन्क्वायरी की टीम आ जाएगी.