ETV Bharat / state

तारेगना रेलवे स्टेशन पर दैनिक यात्री संघ ने किया प्रदर्शन, फुट ओवरब्रिज और आरओबी बनाने की मांग - पटना गया रेलखंड

तारेगना रेलवे स्टेशन पर दैनिक यात्री संघ के नेतृत्व में प्रदर्शन (Protest at Taregna Railway Station) किया गया. संघ के पदाधिकारियों की मांग है कि स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जो कई दिनों से ठप पड़ा है, उसे जल्द शुरू किया जाए. पढ़ें पूरी खबर..

तारेगना स्टेशन पर धरना
तारेगना स्टेशन पर धरना
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 6:44 PM IST

पटना: दैनिक यात्री संघ ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तारेगना रेलवे स्टेशन (Taregna Railway Station) पर विरोध प्रदर्शन किया. इसका आयोजन मुख्य रूप से फुट ब्रिज और आरओबी के निर्माण कार्य की धीमी गति से चलने के विरोध में किया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ठेकेदार की गलती की वजह से निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रहा है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाकपा 29 अप्रैल को पूरे बिहार में करेगी धरना प्रदर्शन

पटना के लिए ट्रेन चलाने की मांग: पटना-गया रेलखंड पर रात आठ बजे से एक पैसेंजर ट्रेन का संचालन होता था. जिसे रेलवे विभाग ने बंद कर दिया है. संघ के पदाधिकारी फिर से ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि पटना से गया और गया से पटना के लिए काफी संख्या में यात्री आवागमन है. इस ट्रेन के बंद हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा स्टेशन के दक्षिणी फाटक के पास आरओबी और फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की मांग की गई.

संघ के पदाधिकारियों की चेतावनी: दैनिक यात्री संघ के सचिव नागेंद्र नाथ शर्मा ने आरओबी, फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन की चाहरदिवारी सहित पांच सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि रेलवे विभाग उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो इसके बाद उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों ने सरकार और रेलवे विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें: दरभंगा: बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाकपा माले का विरोध मार्च

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: दैनिक यात्री संघ ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तारेगना रेलवे स्टेशन (Taregna Railway Station) पर विरोध प्रदर्शन किया. इसका आयोजन मुख्य रूप से फुट ब्रिज और आरओबी के निर्माण कार्य की धीमी गति से चलने के विरोध में किया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ठेकेदार की गलती की वजह से निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रहा है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाकपा 29 अप्रैल को पूरे बिहार में करेगी धरना प्रदर्शन

पटना के लिए ट्रेन चलाने की मांग: पटना-गया रेलखंड पर रात आठ बजे से एक पैसेंजर ट्रेन का संचालन होता था. जिसे रेलवे विभाग ने बंद कर दिया है. संघ के पदाधिकारी फिर से ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि पटना से गया और गया से पटना के लिए काफी संख्या में यात्री आवागमन है. इस ट्रेन के बंद हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा स्टेशन के दक्षिणी फाटक के पास आरओबी और फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की मांग की गई.

संघ के पदाधिकारियों की चेतावनी: दैनिक यात्री संघ के सचिव नागेंद्र नाथ शर्मा ने आरओबी, फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन की चाहरदिवारी सहित पांच सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यदि रेलवे विभाग उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो इसके बाद उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. विरोध प्रदर्शन के दौरान पदाधिकारियों ने सरकार और रेलवे विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यह भी पढ़ें: दरभंगा: बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाकपा माले का विरोध मार्च

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.