पटना: राजधानी में आई बाढ़ से लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा. राजेंद्र नगर स्थित स्लम बस्ती के लोगों ने इसको लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारे लगाए.
सड़क जाम कर प्रदर्शन
दरअसल, इन स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों की झुग्गी और एक तले का घर जलजमाव के कारण गिर गया है. टेलीफोन एक्सचेंज के सामने गुरुवार को लोगों ने नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा और प्रदर्शन किया.
नुकसान की भरपाई की मांग
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि बारिश के बाद यहां के लोगों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. जलजमाव की वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. इसी नुकसान की भरपाई के लिए वे लोग सरकार से मांग कर रहे हैं. मौके पर पहुंची कदमकुंआ थाने की पुलिस काफी देर तक स्थिति को संभालने में जुटी रही. हालांकि पुलिस के अथक प्रयास के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए.