ETV Bharat / state

चमकी का कहर: बिहार भवन के बाहर हुआ प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री के बर्खास्तगी की उठी मांग - बिहार भवन

बिहार भवन में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान नन्हें बच्चे हाथ में तख्तियां लिए नजर आए. तख्तियों में बिहार में जान गंवाने वाले बच्चों के बारे में मार्मिक संदेश लिखे हुआ था.

बिहार भवन के बाहर प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 9:52 PM IST

नई दिल्ली: बिहार में चमकी बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक 100 से अधिक बच्चों ने अपनी जान गंवा दी है. इस मामले को लेकर बिहार भवन के लोगों ने भारी संख्या में इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया.

स्वास्थ्य मंत्री पर कार्रवाई की मांग
विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय महिला संगठन, दलित आदिवासी शक्ति अधिकार मंच, भोजन अधिकार अभियान सहित कई संगठनों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही राज्य सरकार से तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग की.

बिहार भवन के बाहर प्रदर्शन

'डॉक्टरों की कमी से बच्चों की मौत'
बिहार में चमकी बुखार के चलते 100 से अधिक बच्चों की हुई मौत को लेकर बिहार भवन पर आयोजित प्रदर्शन में बच्चे भी शामिल हुए. प्रदर्शन कर रहे बच्चे सरकार से चमकी बुखार पर ठोस कदम उठाने की अपील करते हुए नजर आए. प्रदर्शन कर रहे कुणाल ने कहा कि सरकार झूठ बोल रही है कि लीची खाने से बच्चों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि केवल डॉक्टरों की कमी और असुविधा की वजह से मौत हुई है.

'स्वास्थ्य मंत्री का बयान निराशाजनक'
प्रदर्शन कर रहीं एनी राजा ने कहा कि बिहार में चमकी बुखार की वजह से सौ से अधिक बच्चों की मौत राज्य सरकार की नाकामी को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि बिहार में जिन बच्चों की मौत हुई है सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जिस तरह से बच्चों की मौत पर बयानबाजी दे रहे हैं वो निराशाजनक है.

वहीं एनी राजा ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा बच्चों की मौत पर दिए गए बयान को निंदनीय करार दिया. उन्होंने राज्य सरकार से उन्हें तुरंत मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है.

नई दिल्ली: बिहार में चमकी बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक 100 से अधिक बच्चों ने अपनी जान गंवा दी है. इस मामले को लेकर बिहार भवन के लोगों ने भारी संख्या में इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया.

स्वास्थ्य मंत्री पर कार्रवाई की मांग
विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय महिला संगठन, दलित आदिवासी शक्ति अधिकार मंच, भोजन अधिकार अभियान सहित कई संगठनों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही राज्य सरकार से तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग की.

बिहार भवन के बाहर प्रदर्शन

'डॉक्टरों की कमी से बच्चों की मौत'
बिहार में चमकी बुखार के चलते 100 से अधिक बच्चों की हुई मौत को लेकर बिहार भवन पर आयोजित प्रदर्शन में बच्चे भी शामिल हुए. प्रदर्शन कर रहे बच्चे सरकार से चमकी बुखार पर ठोस कदम उठाने की अपील करते हुए नजर आए. प्रदर्शन कर रहे कुणाल ने कहा कि सरकार झूठ बोल रही है कि लीची खाने से बच्चों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि केवल डॉक्टरों की कमी और असुविधा की वजह से मौत हुई है.

'स्वास्थ्य मंत्री का बयान निराशाजनक'
प्रदर्शन कर रहीं एनी राजा ने कहा कि बिहार में चमकी बुखार की वजह से सौ से अधिक बच्चों की मौत राज्य सरकार की नाकामी को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि बिहार में जिन बच्चों की मौत हुई है सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जिस तरह से बच्चों की मौत पर बयानबाजी दे रहे हैं वो निराशाजनक है.

वहीं एनी राजा ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा बच्चों की मौत पर दिए गए बयान को निंदनीय करार दिया. उन्होंने राज्य सरकार से उन्हें तुरंत मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है.

Intro:नई दिल्ली।

बिहार में चमकी बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके चलते अब तक 100 से अधिक बच्चों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली में स्थित बिहार भवन पर राष्ट्रीय महिला संगठन, दलित आदिवासी शक्ति अधिकार मंच, भोजन अधिकार अभियान सहित कई संगठनों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही राज्य सरकार से तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग की.


Body:
बता दें बिहार में चमकी बुखार के चलते 100 से अधिक बच्चों की हुई मौत को लेकर बिहार भवन पर आयोजित प्रदर्शन में छोटे छोटे बच्चे भी शामिल हुए. प्रदर्शन कर रहे बच्चे सरकार से चमकी बुखार पर ठोस कदम उठाने की अपील करते हुए नज़र आए. वहीं प्रदर्शन कर रहे कुणाल ने कहा कि सरकार झूठ बोल रही है कि लीची खाने से बच्चों की मौत हुई है. साथ ही कहा मौत केवल डॉक्टरों की कमी और असुविधा की वजह से मौत हुई है.

वहीं प्रदर्शन कर रहीं एनी राजा ने कहा कि बिहार में चमकी बुखार की वजह से सौ से अधिक बच्चों की मौत राज्य सरकार की नाकामी को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि बिहार में जिन बच्चों की मौत हुई है उन सभी मौत का सरकार को जिम्मेदारी लेनी होगी. साथ ही कहा कि बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जिस तरह से बच्चों की मौत पर बयानबाजी दे रहे हैं वह निराशाजनक है. वहीं एनी राजा ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा बच्चों की मौत पर दिए गए बयान को निंदनीय करार दिया और इस तरह के बयान देने पर उन्होंने राज्य सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें तुरंत मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है.


Conclusion:वहीं उन्होंने घटना को देखते हुए राज्य सरकार से इस बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में डॉक्टरों की टीम तैनात करने की भी मांग की है.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.