पटना: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ पूरे बिहार में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. राजधानी स्थित जीपीओ गोलंबर के पास भाकपा माले समेत अन्य संगठनों ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य ने कहा कि देश की जनता पहले लॉकडाउन की मार झेल रही है. उसके बावजूद सरकार ने जनता पर अनचाहा बोझ बढ़ा दिया है. अगर सरकार ने 24 घंटे के अंदर कीमतों में कटौती नहीं की तो आगे भारत बंद किया जा सकता है.
बेगूसराय में बढ़ी हुई कीमतो के खिलाफ प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल के बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ शनिवार को बेगूसराय में भी किसान महासभा, इंकलाबी नौजवान सभा और खेत ग्रामीण मजदूर सभा ने संयुक्त रूप से विरोध-प्रदर्शन किया. शहर के कैंटीन चौक पर आयोजित इस प्रतिरोध मार्च में कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान बिहार राज्य क्षेत्र ग्रामीण मजदूर संघ के उपाघ्यक्ष चंद्र देव वर्मा ने कहा कि यह सरकार जनविरोधी है. सरकार जल्द से जल्द बढ़ी हुई कीमतों को वापस ले.
भागलपुर में बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ साइकिल रैली
भागलपुर में युवा एकता समाजिक संगठन ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ सैंडिस कंपाउंड से कचहरी चौक तक साइकिल रैली निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. युवा एकता समाजिक संगठन के अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में कचहरी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन भी किया गया. प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल के दामों पर अंकुश लगाने की मांग की.
कैमूर में राजद कार्यकताओं ने निकाला साइकिल मार्च
डीजल के बढ़ी हुई कीमतों के खिलाफ कैमूर में राजद कार्यकर्ताओं ने साइकिल मार्च निकाला. मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश में डीजल-पेट्रोल और गैस के दाम में बढ़ोतरी होने के कारण आम लोगों और किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. राजद जिलाध्यक्ष अकलू राम ने केन्द्र और बिहार राज्य सरकार को जनता विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने के बावजूद पिछले 20 दिनों में 20 बार डीजल-पेट्रोल के दाम में वृद्धि की गई है. भाजपा सरकार जनविरोधी है. आने वाले समय में जनता फैसला करेगी.