पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. इसको लेकर जदयू जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रही है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुटाने के लिए पटना में जगह-जगह पोस्टर लगाये गये हैं.
सीएम नीतीश कुमार 7 सितंबर को वर्चुअल रैली करने जा रहे हैं. सीएम नीतीश के निश्चय संवाद को पार्टी के नेता चुनावी शंखनाद भी बता रहे हैं. जदयू लाइव डॉट कॉम पर सीएम नीतीश कुमार रैली को संबोधित करेंगे. पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र को लेकर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने बैठक की. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की 7 सितंबर को होने वाली रैली से चुनावी शंखनाद होगा. पार्टी नेताओं को मुख्यमंत्री गुरु मंत्र देंगे.
दो दिन पहले लांच हुआ जदयू पोर्टल
जदयू के लाइव प्लेटफार्म को दो दिन पहले ही लांच किया गया है. आईआईटी मुंबई के छात्रों ने इसे तैयार किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि देश की किसी भी पार्टी के पास ऐसा लाइव प्लेटफार्म नहीं है. जदयू नेताओं का दावा भी है कि इससे लाखों लोगों को जोड़ा जाएगा. जदयू ने 15 लाख तक लोगों को वर्चुअल रैली से जोड़ने की है. सीएम नीतीश के फेसबुक, ट्विटर पेज पर रैली को लाइव किया जाएगा.