ETV Bharat / state

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर बुनकरों को मिलेगी नई सौगात, बोले शाहनवाज- बड़े लक्ष्यों के साथ बढ़ेंगे आगे

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि हैंडलूम दिवस के दिन विपक्ष प्रतिरोध मार्च की बजाय बुनकर मार्च निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में इथेनॉल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है. अगर हमारा कोटा हमें मिल जाए तो हर जिले में औद्योगिक इकाईयां लग सकती हैं.

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 8:44 AM IST

पटना: देश आज राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) मना रहा है. बिहार सरकार भी हथकरघा दिवस के मौके पर बड़ा आयोजन करने जा रही है. हैंडलूम के क्षेत्र में रोजगार सृजन को लेकर उद्योग विभाग प्रतिबद्ध है. इस मौके पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने कहा कि बहुत से राज्य हैंडलूम के अपने पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम करते हैं, बिहार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कार्यक्रम का शुभारंभ करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में सामान बनाकर बाहर बेचें', उद्योगपतियों से शाहनवाज हुसैन की अपील

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर कार्यक्रम: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हैंडलूम सेक्टर आजादी पूर्व से ही देश के ग्रामीण इलाकों और छोटे छोटे शहरों में रोजगार के साधन उपलब्ध कराता रहा है. उन्होंने कहा कि 7 अगस्त 1905 को शुरू हुए स्वदेशी आंदोलन को मजबूती प्रदान करने में देश के जिन पारंपरिक उद्योगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनमें हैंडलूम और देश के बुनकरों का योगदान अतुलनीय रहा. इसलिए राष्ट्रीय हथकरघा दिवस न सिर्फ देश की आजादी और स्वाभिमान की रक्षा में अद्वीतीय योगदान देने वाले राष्ट्र प्रेमियों को सलाम है, बल्कि देश के उत्कृष्ट शिल्प कौशल का भी प्रोत्साहन है.

हैंडलूम सेक्टर में 70 प्रतिशत से अधिक महिलाएं: उद्योग मंत्री ने कहा कि हैंडलूम सेक्टर में 70 प्रतिशत से अधिक महिलाएं कार्यरत (70 percent women employed in handloom sector) होती हैं. इसलिए ग्रामीण इलाकों की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिहाज से भी राज्य में हैंडलूम को प्रोत्साहित करना और सभी बुनकरों को मजबूती प्रदान करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में हमने हमेशा राज्य के बुनकरों की फिक्र की. कोरोना से प्रभावित बुनकरों की जिंदगी पटरी पर लाने के लिए दस दस हजार की कार्यशील पूंजी दी गई है तो कुप्रथा को खत्म करने के लिए सैंकड़ों बुनकर महिलाओं को थाई रीलिंग मशीनें वितरित की.

"उद्योग मंत्री का जिम्मा संभालने के बाद से मैं लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार के पारंपरिक उद्योगों को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहा हूं. आठवें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस बिहार में भी हैंडलूम में रोजगार सृजन के बड़े लक्ष्यों के निर्धारण के साथ इस प्रक्षेत्र से जुड़े बुनकरों और अन्य सभी लोगों की बेहतरी के मकसद से मनाया जा रहा है. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे और बिहार के बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी होंगी"- शाहनवाज हुसैन, मंत्री, उद्योग विभाग

ये भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन ने स्टार्टअप पॉलिसी 2022 को किया लॉन्च, स्टार्टअप सीडफंड में महिलाओं को 5% अधिक फायदा मिलेगा

पटना: देश आज राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) मना रहा है. बिहार सरकार भी हथकरघा दिवस के मौके पर बड़ा आयोजन करने जा रही है. हैंडलूम के क्षेत्र में रोजगार सृजन को लेकर उद्योग विभाग प्रतिबद्ध है. इस मौके पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने कहा कि बहुत से राज्य हैंडलूम के अपने पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम करते हैं, बिहार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कार्यक्रम का शुभारंभ करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में सामान बनाकर बाहर बेचें', उद्योगपतियों से शाहनवाज हुसैन की अपील

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर कार्यक्रम: शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हैंडलूम सेक्टर आजादी पूर्व से ही देश के ग्रामीण इलाकों और छोटे छोटे शहरों में रोजगार के साधन उपलब्ध कराता रहा है. उन्होंने कहा कि 7 अगस्त 1905 को शुरू हुए स्वदेशी आंदोलन को मजबूती प्रदान करने में देश के जिन पारंपरिक उद्योगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनमें हैंडलूम और देश के बुनकरों का योगदान अतुलनीय रहा. इसलिए राष्ट्रीय हथकरघा दिवस न सिर्फ देश की आजादी और स्वाभिमान की रक्षा में अद्वीतीय योगदान देने वाले राष्ट्र प्रेमियों को सलाम है, बल्कि देश के उत्कृष्ट शिल्प कौशल का भी प्रोत्साहन है.

हैंडलूम सेक्टर में 70 प्रतिशत से अधिक महिलाएं: उद्योग मंत्री ने कहा कि हैंडलूम सेक्टर में 70 प्रतिशत से अधिक महिलाएं कार्यरत (70 percent women employed in handloom sector) होती हैं. इसलिए ग्रामीण इलाकों की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिहाज से भी राज्य में हैंडलूम को प्रोत्साहित करना और सभी बुनकरों को मजबूती प्रदान करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में हमने हमेशा राज्य के बुनकरों की फिक्र की. कोरोना से प्रभावित बुनकरों की जिंदगी पटरी पर लाने के लिए दस दस हजार की कार्यशील पूंजी दी गई है तो कुप्रथा को खत्म करने के लिए सैंकड़ों बुनकर महिलाओं को थाई रीलिंग मशीनें वितरित की.

"उद्योग मंत्री का जिम्मा संभालने के बाद से मैं लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार के पारंपरिक उद्योगों को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहा हूं. आठवें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस बिहार में भी हैंडलूम में रोजगार सृजन के बड़े लक्ष्यों के निर्धारण के साथ इस प्रक्षेत्र से जुड़े बुनकरों और अन्य सभी लोगों की बेहतरी के मकसद से मनाया जा रहा है. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे और बिहार के बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी होंगी"- शाहनवाज हुसैन, मंत्री, उद्योग विभाग

ये भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन ने स्टार्टअप पॉलिसी 2022 को किया लॉन्च, स्टार्टअप सीडफंड में महिलाओं को 5% अधिक फायदा मिलेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.