पटनाः कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. जहां पर भी कोरोना संक्रमण के मरीज मिल रहे हैं. उस एरिया को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया जा रहा है और उसे कैंटोनमेंट जोन घोषित कर दिया जा रहा है.
कोरोना महामारी का बढ़ रहा प्रकोप
बात करें बिहार की तो यहां पर भी लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. राजधानी पटना कोरोना संक्रमण को लेकर रेड जोन में है. पटना के 14 एरिया में कोरोना संक्रमण ना पांव पसार चुका है. इन 14 जगहों को जिला प्रशासन ने प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करके सील कर दिया है. यहां के लोगों को बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है.
पटना रेड जोन में
वहीं, लोग बाहर निकले नहीं इसलिए यहां पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती कर दी गई है. साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि प्रतिबंधित क्षेत्र के लोगों को सरकार के तरफ से हर चीज मुहैया कराई जाएगी. लेकिन प्रतिबंधित क्षेत्र के लोगों की माने तो प्रशासन के तरफ से उन्हें कुछ मुहैया नहीं कराया जा रहा है.
मजिस्ट्रेट की तैनाती
बेली रोड स्थित बीपीएससी के पास पुस्तक गली में पिछले दिनों एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस इलाके को प्रतिबंधित घोषित करके सील कर दिया है और यहां पर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. ताकि यहां के लोग बाहर न जा सके.
सरकार के तरफ से दी गई छुट
प्रतिबंधित क्षेत्र के लोगों के लिए जिला प्रशासन ने आदेश भी दिया है कि सभी सुविधाएं उनको उपलब्ध कराई जाए. इस एरिया में मजिस्ट्रेट की ड्यूटी पर तैनात विनोद कुमार ने बताया कि सरकार के तरफ से जो छूट दी गई है. वह सारे चीज लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है. सुबह शाम राशन के साथ सब्जी भी मुहैया कराया जाता है.
लॉक डाउन से लोगों को हो रही परेशानी
वहीं, यहां के स्थानीय लोगों की मानें तो जिला प्रशासन के तरफ से कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. सिर्फ जिला प्रशासन ने पानी का टैंकर लाकर यहां खड़ा कर दिया है. राशन वगैरह कुछ नहीं मिल रहा है. इस एरिया में बहुत से लोगों की तबीयत भी खराब है. उनके लिए कोई दवा भी उपलब्ध नहीं कराई गई है.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन जिस तरह से काम कर रही है. वह काफी सराहनीय है. लेकिन जिला प्रशासन को यह भी चाहिए कि जिस एरिया को वह प्रतिबंधित घोषित किए है. वहां पर लोगों को राशन पानी की भी व्यवस्था कराई जा सके, ताकि वहां के लोगों को कोई परेशानी ना हो सके.