ETV Bharat / state

18+ वालों को कैसे लगेगा कोरोना का टीका, रजिस्ट्रेशन में आ रही परेशानी, न मिल रहा स्लॉट - कोविन पोर्टल

कोरोना से बचाव के लिए 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए भी टीकाकरण शुरू होगा. टीका के लिए पहले कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. रजिस्ट्रेशन के लिए इतनी अधिक संख्या में लोग पोर्टल पर आ रहे हैं कि सर्वर क्रैश हो जा रहा है. रजिस्ट्रेशन के दौरान लोगों को कई तरह की परेशानी हो रही है. किसी को स्लॉट नहीं मिल रहा तो किसी को ओटीपी नहीं आ रहा.

Corona vaccination
कोरोना टीकाकरण
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 6:32 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. पिछले कई दिनों से रोज 10-12 हजार नए संक्रमित मिल रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाना चाहते हैं, लेकिन इसमें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित परिवारों को फ्री में मछली-भात खिलाएंगे नीतीश के मंत्री

1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू होगा. टीका लेने के लिए पहले भारत सरकार के कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. रजिस्ट्रेशन के लिए इतनी अधिक संख्या में लोग पोर्टल पर आ रहे हैं कि पोर्टल का सर्वर ही क्रैश कर जा रहा है.

Problem during registration for corona vaccination
रजिस्ट्रेशन के दौरान आ रही परेशानी.

नहीं हो रहा डेट शेड्यूल
रजिस्ट्रेशन के दौरान लोगों को कई तरह की परेशानी हो रही है. किसी को स्लॉट नहीं मिल रहा तो किसी को ओटीपी नहीं आ रहा. वहीं, कई बार तो पोर्टल पर लिखा आ रहा है कि आवेदनकर्ता की उम्र 45 साल से कम है. इन सब परेशानियों के चलते लोग अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं. जिनका रजिस्ट्रेशन हो रहा है उनका डेट शेड्यूल नहीं हो पा रहा है.

नहीं आ रहा 18 प्लस का ऑप्शन
राजेंद्र नगर में रहने वाली युवती श्रेया ने कहा "हर तरफ 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए कहा जा रहा है. प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, लेकिन वैक्सीनेशन के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है. रजिस्ट्रेशन तो हो रहा है, लेकिन टीका लेने की डेट सेलेक्ट नहीं हो पा रही है. 18 प्लस का ऑप्शन ही नहीं आ रहा."

देखें रिपोर्ट

'लगता है सरकार मजाक कर रही है'
राजा बाजार के रहने वाले राजवीर ने कहा "लगता है सरकार हमारे साथ मजाक कर रही है. एक तो सभी को रजिस्ट्रेशन कराकर ही टीका लेना है. जब रजिस्ट्रेशन ही नहीं होगा तो 1 मई से युवा टीका कैसे ले पाएंगे. जब हमने खुद आरोग्य सेतु और सरकार द्वारा जारी कोविन पोर्टल पर जाकर चेक किया तो पाया कि पंजीकरण का ऑप्शन तो आ रहा है. मोबाइल नंबर डालने के बाद ओटीपी भी आ रहा है. इसके बाद व्यक्तिगत जानकारियां मांगी जा रही हैं. आधार नंबर, नाम व डेट ऑफ बर्थ डालने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हो रही है. कोरोना का टीका किस दिन लेना है उस ऑप्शन पर जाकर जब डेट सेलेक्ट किया तो मैसेज आया कि आपकी उम्र 45 वर्ष से कम है. यानी कि सिर्फ 45 वर्ष से अधिक के लोग ही कोरोना का टीका अभी ले सकते हैं."

पूरी नहीं हो रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
पटना के विभिन्न अस्पतालों की जब हमने लिस्ट चेक की तो सभी में यही लिख रहा था कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए. जाहिर सी बात है कि इसी कारण सभी को समस्या हो रही है. क्योंकि 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के उम्र के लोगों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पा रही है. ऐसे में कह सकते हैं कि पोर्टल में अभी कुछ तकनीकी खामियां हैं, जिस वजह से समस्या आ रही है. सरकार को चाहिए कि अपने पोर्टल को चेक कराए कि उसमें कोई समस्या तो नहीं. अगर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पाएगी तो 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोग कैसे वैक्सीन ले पाएंगे.

यह है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
अगर आपकी उम्र 18-44 साल के बीच है तो आपको कोरोना का टीका लगवाने के लिए पहले कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ऐप या वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा. इसके बाद एक ओटीपी आएगा. ओटीपी से वेरिफिकेशन होने के बाद आप वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन पेज तक पहुंच जाएंगे. इस पेज पर फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट) की जानकारी डालनी होगी. इसके बाद अपना नाम, जेंडर और बर्थ ईयर डालना होगा. सारी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपनी पसंद के वैक्सीनेशन सेंटर को चुन सकते हैं. यहां वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा ने खुद को किया होम क्वारंटाइन, ट्वीट कर दी ये जानकारी

पटना: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. पिछले कई दिनों से रोज 10-12 हजार नए संक्रमित मिल रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाना चाहते हैं, लेकिन इसमें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित परिवारों को फ्री में मछली-भात खिलाएंगे नीतीश के मंत्री

1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगना शुरू होगा. टीका लेने के लिए पहले भारत सरकार के कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. रजिस्ट्रेशन के लिए इतनी अधिक संख्या में लोग पोर्टल पर आ रहे हैं कि पोर्टल का सर्वर ही क्रैश कर जा रहा है.

Problem during registration for corona vaccination
रजिस्ट्रेशन के दौरान आ रही परेशानी.

नहीं हो रहा डेट शेड्यूल
रजिस्ट्रेशन के दौरान लोगों को कई तरह की परेशानी हो रही है. किसी को स्लॉट नहीं मिल रहा तो किसी को ओटीपी नहीं आ रहा. वहीं, कई बार तो पोर्टल पर लिखा आ रहा है कि आवेदनकर्ता की उम्र 45 साल से कम है. इन सब परेशानियों के चलते लोग अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पा रहे हैं. जिनका रजिस्ट्रेशन हो रहा है उनका डेट शेड्यूल नहीं हो पा रहा है.

नहीं आ रहा 18 प्लस का ऑप्शन
राजेंद्र नगर में रहने वाली युवती श्रेया ने कहा "हर तरफ 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए कहा जा रहा है. प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, लेकिन वैक्सीनेशन के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है. रजिस्ट्रेशन तो हो रहा है, लेकिन टीका लेने की डेट सेलेक्ट नहीं हो पा रही है. 18 प्लस का ऑप्शन ही नहीं आ रहा."

देखें रिपोर्ट

'लगता है सरकार मजाक कर रही है'
राजा बाजार के रहने वाले राजवीर ने कहा "लगता है सरकार हमारे साथ मजाक कर रही है. एक तो सभी को रजिस्ट्रेशन कराकर ही टीका लेना है. जब रजिस्ट्रेशन ही नहीं होगा तो 1 मई से युवा टीका कैसे ले पाएंगे. जब हमने खुद आरोग्य सेतु और सरकार द्वारा जारी कोविन पोर्टल पर जाकर चेक किया तो पाया कि पंजीकरण का ऑप्शन तो आ रहा है. मोबाइल नंबर डालने के बाद ओटीपी भी आ रहा है. इसके बाद व्यक्तिगत जानकारियां मांगी जा रही हैं. आधार नंबर, नाम व डेट ऑफ बर्थ डालने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हो रही है. कोरोना का टीका किस दिन लेना है उस ऑप्शन पर जाकर जब डेट सेलेक्ट किया तो मैसेज आया कि आपकी उम्र 45 वर्ष से कम है. यानी कि सिर्फ 45 वर्ष से अधिक के लोग ही कोरोना का टीका अभी ले सकते हैं."

पूरी नहीं हो रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
पटना के विभिन्न अस्पतालों की जब हमने लिस्ट चेक की तो सभी में यही लिख रहा था कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए. जाहिर सी बात है कि इसी कारण सभी को समस्या हो रही है. क्योंकि 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के उम्र के लोगों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पा रही है. ऐसे में कह सकते हैं कि पोर्टल में अभी कुछ तकनीकी खामियां हैं, जिस वजह से समस्या आ रही है. सरकार को चाहिए कि अपने पोर्टल को चेक कराए कि उसमें कोई समस्या तो नहीं. अगर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पाएगी तो 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोग कैसे वैक्सीन ले पाएंगे.

यह है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
अगर आपकी उम्र 18-44 साल के बीच है तो आपको कोरोना का टीका लगवाने के लिए पहले कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ऐप या वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा. इसके बाद एक ओटीपी आएगा. ओटीपी से वेरिफिकेशन होने के बाद आप वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन पेज तक पहुंच जाएंगे. इस पेज पर फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट) की जानकारी डालनी होगी. इसके बाद अपना नाम, जेंडर और बर्थ ईयर डालना होगा. सारी जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपनी पसंद के वैक्सीनेशन सेंटर को चुन सकते हैं. यहां वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा ने खुद को किया होम क्वारंटाइन, ट्वीट कर दी ये जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.