ETV Bharat / state

Pro Kabaddi 2022: पुनेरी पलटन ने पटना पाइरेट्स को हराया, सीधे पहुंची सेमीफाइनल - Patna Pirates

प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 में आज पुनेरी पलटन से पटना पाइरेट्स की टीम (Puneri Paltan vs Patna Pirates ) की भिड़ंत हुई. दोनों ही टीमों के लिए आज का मैच अहम था. पटना पाइरेट्स ये मैच हार गई. पुनेरी पलटन जीत के साथ ही सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई

puneri-paltan-vs-patna-pirates
प्रो कबड्डी लीग सीजन 9
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 10:57 PM IST

पटना: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 में पटना पाइरेट्स (Puneri Paltan) स्ट्रगल कर रही है. ये मुकाबला एक दम एकतरफा हो गया. पटना पाइरेट्स पुनेरी पलटन से 14 पॉइंट हार गई. पुनेरी पलटन इस सीजन में प्लेऑफ क्वालीफाई कर सीदे सेमीफाइनल में इंट्री कर चुकी है. वहीं, पटना पाइरेट्स प्लेऑफ के लिए संघर्ष कर रही है. पटना पाइरेट्स 30 पॉइंट ही कर सकी वहीं पुनेरी पलटन ने 44 अंक झटके.

ये भी पढ़ें-Pro Kabaddi League 2022: पटना पाइरेट्स को मिली जीत, दबंग दिल्ली को हराया

प्लेऑफ में संघर्ष के लिए पटना पाइरेट्स को जीत जरूरी: पुनेरी पलट की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. वहीं पुनेरी पलटन में दबंग दिल्ली को हरा कर अपना दबदबा बरकरार रखा है. उनके सामने पटना पाइरेट्स एक चुनौती बनकर सामने खड़ी है. पटना पाइरेट्स की टीम (Pro Kabaddi League 2022) ये मैच हार गई है. इस मैच के हारने से सीजन-9 में पटना पाइरेट्स का भविष्य धूमिल हो गया.

पटना पाइरेट्स (Patna Pirates)

मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह, मोनू, नीरज कुमार (कप्तान), सजिन चंद्रशेखर, रोहित, मनीष, अनुज कुमार, नवीन शर्मा, रंजीत नायक, थियागाराजन युवराज, अब्दुल, आनंद तोमर, डेनियल ओमोंडी, रोहित गुलिया, सचिन, सागर कुमार, शिवम चौधरी, सुनील, सुशील गुलिया, विश्वास एस, सुकेश हेगड़े.

पुनेरी पलटन (Puneri Paltan)

सोमबीर, शुभम शेलके, संकेत सावंत, पंकज मोहित, मोहित गोयत, गोविंद गुर्जर, बादल सिंह, असलम इनामदार, आकाश शिंदे, आदित्य शिंदे, अबिनेश नादराजन, राकेश राम, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, फज़ल अत्राचली (कप्तान), हर्ष लाड, महिंद्रप्रसाद, बालासाहेब शाहजी, अलंकार पाटिल.

पटना: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 में पटना पाइरेट्स (Puneri Paltan) स्ट्रगल कर रही है. ये मुकाबला एक दम एकतरफा हो गया. पटना पाइरेट्स पुनेरी पलटन से 14 पॉइंट हार गई. पुनेरी पलटन इस सीजन में प्लेऑफ क्वालीफाई कर सीदे सेमीफाइनल में इंट्री कर चुकी है. वहीं, पटना पाइरेट्स प्लेऑफ के लिए संघर्ष कर रही है. पटना पाइरेट्स 30 पॉइंट ही कर सकी वहीं पुनेरी पलटन ने 44 अंक झटके.

ये भी पढ़ें-Pro Kabaddi League 2022: पटना पाइरेट्स को मिली जीत, दबंग दिल्ली को हराया

प्लेऑफ में संघर्ष के लिए पटना पाइरेट्स को जीत जरूरी: पुनेरी पलट की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है. वहीं पुनेरी पलटन में दबंग दिल्ली को हरा कर अपना दबदबा बरकरार रखा है. उनके सामने पटना पाइरेट्स एक चुनौती बनकर सामने खड़ी है. पटना पाइरेट्स की टीम (Pro Kabaddi League 2022) ये मैच हार गई है. इस मैच के हारने से सीजन-9 में पटना पाइरेट्स का भविष्य धूमिल हो गया.

पटना पाइरेट्स (Patna Pirates)

मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह, मोनू, नीरज कुमार (कप्तान), सजिन चंद्रशेखर, रोहित, मनीष, अनुज कुमार, नवीन शर्मा, रंजीत नायक, थियागाराजन युवराज, अब्दुल, आनंद तोमर, डेनियल ओमोंडी, रोहित गुलिया, सचिन, सागर कुमार, शिवम चौधरी, सुनील, सुशील गुलिया, विश्वास एस, सुकेश हेगड़े.

पुनेरी पलटन (Puneri Paltan)

सोमबीर, शुभम शेलके, संकेत सावंत, पंकज मोहित, मोहित गोयत, गोविंद गुर्जर, बादल सिंह, असलम इनामदार, आकाश शिंदे, आदित्य शिंदे, अबिनेश नादराजन, राकेश राम, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, फज़ल अत्राचली (कप्तान), हर्ष लाड, महिंद्रप्रसाद, बालासाहेब शाहजी, अलंकार पाटिल.

Last Updated : Dec 5, 2022, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.