पटना: बिहार में एक बार फिर से सरकारी अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां एक कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत अस्पताल की लापरवाही के कारण हुई है. मृतक प्राइवेट स्कूल का संचालक था.
बताया जाता है कि दीघा के रहने वाले युवक में कुछ दिन पहले कोरोना के लक्षण देखने को मिले. इसके बाद उन्होंने तुरंत कई सरकारी अस्पतालों में जांच कराने की कोशिश की. लेकिन वो असफल रहा. बाद में उसने खुद प्राइवेट जांच घर में अपना ब्लड सैंपल दिया. हालांकि रिपोर्ट आने के पहले युवक की मौत हो गई. बता दें कि शुक्रवार को कोरोना की रिपोर्ट आएगी. लेकिन बुधवार को ही उसकी मौत हो गई है.
लोगों ने की दीघा सील करने की मांग
पटना महानगर के योजना समिति के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह ने इसे काफी शर्मनाक बताया है. उन्होंने क्षेत्र में कोरोना के फैलने को देखते हुए जिला प्रशासन से एक बार फिर से दीघा को सील करने की अपनी मांग दोहराई है.